APSC CCE Prelims Exam 2024: जारी हुई एपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम डेट, मार्च में इस तारीख को होगी परीक्षा

APSC CCE Prelims Exam 2024: असम लोक सेवा आयोग ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रीलिम्स) की तारीख जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां एपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम डेट 2024 व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

APSC CCE Prelims Exam 2024

APSC CCE Prelims Exam 2024, APSC Prelims Exam Date 2024: सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रीलिम्स) की तारीख घोषित कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर एपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 डेट (APSC CCE Prelims Exam 2024 Date) व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

APSC CCE Prelims Exam 2024: मार्च में होगी प्रीलिम्स परीक्षा

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा जोरहाट, कोकराझार, माजुली, उत्तर लखीमपुर, सिलचर, शिवसागर, तेजपुर, गुवाहाटी और तिनसुकिया समेत 32 जिला मुख्यालयों पर होगी। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड तय समय पर वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

End Of Feed