IAF Agniveer First Batch: कल अग्निवीर का पहला बैच भारतीय वायुसेना में होगा शामिल, देश को मिलेंगे आकाश के रक्षक

IAF Agniveer First Batch: कल यानी 3 जून 2023 को भारतीय वायु सेना के 3000 अग्निवीरों का पहला बैच अपनी ट्रेनिंग पूरी करने जा रहा है। इन अग्निवीरों के ट्रेनिंग की शुरुआत दिसंबर 2022 से शुरू की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को अग्निवायु के रूप में 4 साल तक अपनी सेवाएं प्रदान करने का मौका दिया जाएगा।

IAF Agniveer First Batch: अग्निवीर का पहला बैच वायुसेना में शामिल होने के लिए तैयार

IAF Agniveer First Batch: कल सुबह का दिन भारतीय वायुसेना के लिए काफी खास एवं ऐतिहासिक रहने वाला है। दरअसल 2 जून 2023 को भारतीय वायु सेना के 3000 अग्निवीरों का पहला बैच अपनी ट्रेनिंग पूरी करने जा (Agniveer First Batch) रहा है। इन अग्निवीरों के ट्रेनिंग की शुरुआत दिसंबर 2022 से शुरू की गई थी। वहीं अब ट्रेनिंग खत्म होने के साथ सैनिकों को भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा। बता दें इससे पहले भारतीय नौसेना में अग्निवीरों का पहला बैच मार्च में शामिल (Agniveer First Batch Graduate) हुआ था। आईएएनएस चिल्का पर इनकी पासिंग आउट परेड भी की गई थी। बता दें अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के सैनिकों को अग्निवायु का नाम दिया जा रहा है।

बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को अग्निवायु के रूप में 4 साल तक अपनी सेवाएं प्रदान करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद 75 प्रतिशत सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा व 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी जवान के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

End Of Feed