Arunachal Pradesh School Closed: कंजंक्टिवाइटिस के चलते 29 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, जिला प्रशासन का आदेश

Arunachal Pradesh School Closed: कंजक्टिवाइटिस के चलते अरुणाचल प्रदेश लोगडिंग जिला प्रशासन ने 29 जुलाई 2023 तक सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं 30 जुलाई को रविवार के चलते अब स्कूल 1 अगस्त को खुलेंगे।

Arunachal Pradesh School Closed

Arunachal Pradesh School Closed: अरुणाचल प्रदेश में 29 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

Arunachal Pradesh School Closed News: कंजक्टिवाइटिस के चलते अरुणाचल प्रदेश लोगडिंग जिला प्रशासन ने 29 जुलाई 2023 तक सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश (Arunachal Pradesh School Closed ) दिया है। वहीं 30 जुलाई को रविवार के चलते अब स्कूल 1 अगस्त को खुलेंगे।देशभर के अधिकतर राज्यों में झमाझम बारिश, बाढ़, जलजमाव के दुष्प्रभाव सामने आने शुरू (School Closed News) हो गए हैं। बुखार, सर्दी और जुकाम के बाद लोग तेजी से कंजक्टिवाइटिस के चपेट में आ (School Closed Due To Conjunctivitis) रहे हैं।

यह आंख से संबंधित एक बीमारी है, इस दौरान आंखें लाल हो जाती हैं और जलन के साथ तेज दर्ज होता है। खासकर यह समस्या बच्चों में अधिक देखने को मिल रही हैं। इसके चलते स्कूलों में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के लोगडिंग जिला प्रशासन ने इस संक्रामक बीमीरी के चलते जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों को 29 जुलाई 2023 को बंद करने का निर्देश दिया है।

लोगडिंग के डिप्टी कमिश्नर बानी ने कहा कि, कंजक्टिवाइटिस के चलते 29 जुलाई तक लॉनू शैक्षिक विकासखंड के तहत आने वाले सभी स्कूलों अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया जाता है। उन्होंने यह कदम बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया है और बीमारी के चेन को खत्म करने के लिए उठाया है।

Arunachal Pradesh School Closed : तेजी से फैल रही है बीमारीबानी ने बताया कि, डॉक्टरों की मानें तो यह बीमारी अत्यधिक संक्रामक है और तेजी से फैल रही है। यदि सही समय पर इस पर कोई खास कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति अधिक भयावह हो सकती है। बता दें इस वायरस के चपेट में आने के बाद आंखें लाल हो जाती हैं और खुजली, जलन, दर्ज व आंखों से पानी आने जैसी समस्या होती है।

School Closed News: अब 1 जुलाई को खुलेंगे स्कूलअरुणाचल प्रदेश के कनुबारी और लॉनू विकासखंड के सभी स्कूलों को 29 जुलाई चक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं 30 जुलाई को रविवार के चलते अब स्कूल 1 अगस्त को खुलेंगे। ध्यान रहे ये निर्देश सभी सरकारी, प्राइवेट व आंगनवाड़ी स्कूलों के लिए लागू होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited