ASER Report 2023: चार साल बाद एएसईआर रिपोर्ट जारी, देश में पढ़ाई की स्थिति दयनीय, आंकड़े चौका देंगे

ASER Report 2023: शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ASER) 2022 जारी कर दी गई है। इस बार चार साल बाद ASER रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, देश भर के ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 3 के छात्रों की पढ़ने की क्षमता में जबरदस्त गिरावट देखी गई है।

एएसईआर रिपोर्ट 2023 जारी

Annual Status of Education Report (ASER) 2023 रिपोर्ट जारी कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, देश भर के ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 3 के छात्रों की पढ़ने की क्षमता में जबरदस्त गिरावट देखी गई है, क्योंकि कक्षा 3 के केवल 20.5% छात्र ही कक्षा 2 की पाठ्यपुस्तक पढ़ पाने में सक्षम पाए गए। रिपोर्ट ने ASER 2018 की रिपोर्ट की तुलना में बच्चों की पढ़ने की क्षमता में 7 प्रतिशत अंकों की गिरावट को दर्ज किया गया है।

बड़े स्तर पर हुआ सर्वे

इस बार चार साल बाद ASER रिपोर्ट को जारी किया गया है। ASER ने एक ट्वीट में कहा, “ASER 2022 बच्चों के नामांकन और सीखने के परिणामों पर राष्ट्रीय और देश के हर राज्य के लिए महामारी के प्रभाव पर महत्वपूर्ण सबूत प्रदान करेगा।” 616 जिलों के 19,060 गांवों में 17,002 सरकारी स्कूलों में आयोजित एएसईआर सर्वेक्षण में 6 से 14 वर्ष की आयु के 7 लाख बच्चे शामिल थे।

पढ़ने की क्षमता में जबरदस्त गिरावट

End Of Feed