Assam Board: असम में अब नहीं होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, जानें कैसे कर सकेंगे स्ट्रीम का चयन व 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन

AHSEC Assam Board 10th Exam 2024: अब असम बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से छात्रों के मन में कई सवाल हैं। यहां छात्र इससे संबंधित अपने सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं।

Assam Board 10th Exam 2024: अब नहीं होगी असम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा

AHSEC Assam Board 10th Exam 2024: हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 10वीं के छात्रों को बड़ा सरप्राइज दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, शैक्षणिक वर्ष से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं (Assam Board 10th Exam) की जाएंगी। परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित होंगी। साथ ही कॉपियों का मूल्यांकन भी स्कूल में ही (SEBA 10th Exam 2024) किया जाएगा। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लिया (Assam Board 10th Exam) गया है।

ऐसे में अब छात्रों के मन में कई तरह के सवाल गूंज रहे हैं। पहला तो ये कि, अगर बोर्ड परीक्षा नहीं होगी तो परीक्षाएं कैसे आयोजित की जाएंगी। वहीं 10वीं के बोर्ड के बाद छात्र 11वीं कक्षा में 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करते थे। ऐसे में अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा? यहां हम आपको ऐसे सभी सवालों के उत्तर देंगे। आइए जानते हैं।

SEBA Assam Board 10th exam: अब कैसे होगी 10वीं की परीक्षाअसम सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के बदलाव के बाद अब 2023-2024 के शैक्षणिक सत्र से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। लेकिन ध्यान रहे परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी। जिस प्रकार 9वीं कक्षा में छात्र परीक्षा देते हैं, ठीक उसी प्रकार 10वीं की परीक्षा भी आप दे सकेंगे। ध्यान रहे 10वीं में पास होने के बाद छात्रों को अगली कक्षा में दाखिला नहीं लेना होगा, स्कूल की ओर से अपने आप प्रोन्नत कर दिया जाएगा।

End Of Feed