Assam Board: असम में अब नहीं होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, जानें कैसे कर सकेंगे स्ट्रीम का चयन व 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन
AHSEC Assam Board 10th Exam 2024: अब असम बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से छात्रों के मन में कई सवाल हैं। यहां छात्र इससे संबंधित अपने सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं।
Assam Board 10th Exam 2024: अब नहीं होगी असम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा
AHSEC
ऐसे में अब छात्रों के मन में कई तरह के सवाल गूंज रहे हैं। पहला तो ये कि, अगर बोर्ड परीक्षा नहीं होगी तो परीक्षाएं कैसे आयोजित की जाएंगी। वहीं 10वीं के बोर्ड के बाद छात्र 11वीं कक्षा में 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करते थे। ऐसे में अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा? यहां हम आपको ऐसे सभी सवालों के उत्तर देंगे। आइए जानते हैं।
SEBA Assam Board 10th exam: अब कैसे होगी 10वीं की परीक्षाअसम सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के बदलाव के बाद अब 2023-2024 के शैक्षणिक सत्र से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। लेकिन ध्यान रहे परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी। जिस प्रकार 9वीं कक्षा में छात्र परीक्षा देते हैं, ठीक उसी प्रकार 10वीं की परीक्षा भी आप दे सकेंगे। ध्यान रहे 10वीं में पास होने के बाद छात्रों को अगली कक्षा में दाखिला नहीं लेना होगा, स्कूल की ओर से अपने आप प्रोन्नत कर दिया जाएगा।
Assam Board 10th exam: कैसे कर सकेंगे स्ट्रीम का चयनबता दें 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम, आर्ट्स स्ट्रीम व कॉमर्स स्ट्रीम ककी चयन प्रक्रिया समान होगी। छात्र प्राप्त अंको के आधार पर विषय का चयन कर सकेंगे। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करे।
SEBA 10th Exam 2023: कैसे कर सकेंगे 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशनअसम बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ठीक उसी प्रकार होगी, जैसे छात्र पहले करते आ रहे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन छात्रों द्वारा 11वीं कक्षा में प्रवेश के बाद किया जाता है। फर्स्ट ट्रम के एग्जाम से पहले छात्र अपना पंजीकरण करवा लेते हैं। वहीं इसके बाद परीक्षा से पहले छात्रों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है। ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के बोर्ड परीक्षा में एंट्री नहीं दी जाएगी।
Assam Board 10th exam: जल्द ही एसईबीए और एएचएसईसी का विलयसीएम ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की समाप्ति के साथ जल्द ही उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम के विलय का भी ऐलान किया है। बता दें इंटर की परीक्षाएं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, अमस की ओर से और 10वीं की परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम द्वारा आयोजित की जाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited