Education News: असम के राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर आपसी सीख साझा करने की जरूरत पर जोर दिया
NEP 2020: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राज्य में नयी शिक्षा नीति (एनईपी) के उचित कार्यान्वयन के लिए विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच आपसी सीख साझा करने की जरूरत पर जोर दिया है।

नई शिक्षा नीति (image - canva)
Education News in Hindi: असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राज्य में नयी शिक्षा नीति (एनईपी) के उचित कार्यान्वयन के लिए विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच आपसी सीख साझा करने की जरूरत पर जोर दिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल ने एनईपी 2020 के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की एक बैठक भी बुलाई।
एनईपी 2020
कटारिया ने सोमवार को उच्च शिक्षा को लेकर सलाहकार समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें नए दिशानिर्देशों के अनुरूप एनईपी प्रकोष्ठ की स्थापना करना और सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एनईपी 2020 के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने और चार साल के स्नातक कार्यक्रमों के तहत परीक्षाओं की तैयारी शामिल हैं।
पर्यावरण विज्ञान और जलवायु परिवर्तन
विज्ञप्ति में कहा गया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 से एक या दो वर्ष के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए संस्थानों की तैयारी पर भी चर्चा की गई। स्नातक/स्नातकोत्तर अनुसंधान प्रयोगशालाओं की तैयारी और ‘‘पर्यावरण विज्ञान और जलवायु परिवर्तन’’ में शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया गया।
राज्यपाल ने समूह के सदस्यों से अकादमिक और प्रशासनिक मामलों पर गहन चर्चा के लिए विभिन्न संस्थानों का दौरा करने के लिए समितियां बनाने का आह्वान किया। उन्होंने असम में एनईपी 2020 के कार्यान्वयन को गति देने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ एक सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

CSIR UGC NET Answer Key 2024: आंसर के खिलाफ कब तक कर सकते हैं आवेदन, csirnet.nta.ac.in से करें चेक

CBSE Board 2025: 15 मार्च को होली मनाने वाले छात्रों के लिए CBSE आयोजित करेगा विशेष परीक्षा

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव

Karnataka SSLC 2025: कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Education News: त्रिपुरा में पांच नए ‘एकलव्य स्कूलों' में आगामी शैक्षणिक सत्र ले सकेंगे एडमिशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited