Assam HS Exam 2024: असम बोर्ड 12वीं एग्जाम के लिए इस डेट से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

Assam HS Exam 2024, Assam Board Class 12th Exam 2024: असम बोर्ड ने हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov पर तय समय के अंदर अप्लाई कर सकते हैं।

Assam HS Exam 2024

Assam HS Exam 2024

Assam HS Exam 2024, Assam Board Class 12th Exam 2024: असम बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) ने हायर सेकेंडरी एग्जाम 2024 (Assam HS Exam 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित कर दी है। जारी सूचना के अनुसार, असम बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अगले महीने की 1 तारीख से भरे जाएंगे। अगर आप भी इस परीक्षा (Assam Board 12th Exam 2024) में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Assam Board Class 12th Exam 2024: फरवरी में होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी / मार्च 2024 में किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov पर 30 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Assam HS Exam 2024: परीक्षा शुल्क में छूट

काउंसिल ने संस्थानों के प्रमुखों से अनुरोध किया कि वह स्टूडेंट्स को तय समय के अंदर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में सूचित करें ताकि कोई भी स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से छूट न जाए। बता दें कि काउंसिल ने ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी है, जिनके माता पिता की आय 2 लाख रुपए या उससे कम है।

AHSEC HS Exam 2024: कब आएगा टाइम टेबल

असम बोर्ड ने फिलहाल 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल नहीं जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असम बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल दिसंबर तक जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की वेबसाइट विजिट करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited