Assam HS 12th Result 2023 Date: नोट! शाम इस समय असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Assam HS Result 2023 Date and Time, Kab Ayega: असम बोर्ड हायर सेकेंडरी का रिजल्ट आज यानी 05 जून को शाम तक जारी हो सकता है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस बार असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

Assam Board HS 12th Result 2023: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Assam HS 12th Result 2023 Date and Time, Kab Ayega: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी 05 जून 2023 को 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, assamresult.com.in, assam.result.in पर जाकर अपना परिणाम चेक (Assam HS Result) कर सकेंगे। बता दें परीक्षा परिणाम हर बार की तरह इस बार भी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जारी (Assam Board 12th Result) किया जाएगा। एचएसईसी हायर सेकेंडरी की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 35 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके दो से अधिक विषयों में 35 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों को फेल (Assam Board Result) माना जाएगा।

बता दें असम बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 4 लाख से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से कुल 3 लाख 1 हजार 880 छात्र सफल हुए थे। पासिंग पर्सेंटेज कुल 72.69 प्रतिशत के आसपास देखा गया था। उम्मीद है कि, 12वीं का रिजल्ट इस बार पिछली बार की तुलना में अच्छा देखा गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

Assam HS 12th Result 2023: ऐसे करें चेक

  1. ahsec.assam.gov.in, assamresult.com.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर AHSEC Assam Board HS 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व डेट ऑफ बर्त दर्ज करें।
  4. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आप इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें या फिर इसकी एक छायप्रति निकाल कर रख लें।

Assam HS Result 2023: एसएमएस के जरिए चेक करें रिजल्टरिजल्ट जारी होने के बाद यदि साइट क्रैश होती है तो छात्र एसएमएस के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं। यहां SEBAHS12 टाइप कर बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर भेजें। रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Assam Board 12th Class Result: यहां डाउनलोड करें ओरिजिनल मार्कशीटध्यान रहे रिजल्ट जारी होने के बाद एक से दो दिन के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र यहां अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। ध्यान रहे जब तक ओरिजिनल मार्कशीट जारी नहीं हो जाती प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर लें।

AHSEC HS Result: यहां देकें पासिंग पर्सेंटेजपिछले आंकड़ो पर नजर डालें तो साल 2022 में असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जून को जारी किया गया था। 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में कुल 83.8 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। कॉमर्स का रिजल्ट 87.26 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 92.19 फीसदी देखने को मिला था। उम्मीद है कि, इस बार पिछली बार की तुलना में रिजल्ट अधिक देखने को मिल सकता है।

End Of Feed