Assam HS Result 2024: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ahsec.assam.gov.in पर इन स्टेप्स से करें चेक

Assam HS Result 2024 Date, ahsec.assam.gov.in: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद या एएचएसईसी असम बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन रिजल्ट्स को ahsec.assam.gov.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर से चेक किया जा सकेगा।

असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024

Assam HS Result 2024 Date and Time, ahsec.assam.gov.in: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इन रिजल्ट्स को ahsec.assam.gov.in, sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर से चेक किया जा सकेगा। AHSEC द्वारा Assam HS Result 2024 Date या Assam HS Result 2024 Time की आधिकारिक पुष्टि एक दिन पहले कर दी गई थी । इस बार असम बोर्ड हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए कुल लगभग 3 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 2,06,467, साइंस स्ट्रीम में 55,287, कॉमर्स स्ट्रीम में 17,582 और वोकेशनल में 880 स्टूडेंट्स शामिल थे। परीक्षा 12 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित किया गया था।

असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023, Assam HS Result

2023 में, असम कक्षा 12 के परिणाम 6 जून को घोषित किए गए थे। पिछले साल एएचएसईसी 12वीं परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत देखें:-

विज्ञान के लिए 84.96%
वाणिज्य के लिए 79.57%
कला स्ट्रीम के लिए 70.12%
यदि असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट की बात करें, तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम ने 20 अप्रैल, 2024 को असम एचएसएलसी 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा की थी, यानी 12वीं रिजल्ट इन्हीं दिनों में कभी भी जारी किया जा सकता है।
End Of Feed