Assam HS Result 2024 Declared: जारी हुआ असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Assam HS Result 2024 Declared: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इन रिजल्ट को Resultassam.nic.in और ahsec.assam.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

Assam HS Result 2024

असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है

Assam HS Result 2024 Declared: The Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) Assam HS Result 2024 Download किया जा सकता है, क्योंकि असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इन रिजल्ट को असम बोर्ड की आधिकारिक साइट Resultassam.nic.in और ahsec.assam.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

इन रिजल्ट की घोषणा असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) द्वारा आज 9 मई को सुबह 9 बजे की गई। असम बोर्ड ने बीते दिन ही Assam HS Result 2024 Date and Time की जानकारी साझा कर दी थी। जानें असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें?

छत्तीसगढ़ 10वीं 2024 का रिजल्ट यहां करें चेक

छत्तीसगढ़ 12वीं 2024 का रिजल्ट यहां करें चेक

Assam HS Result 2024 How to Check, असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें?

  • Assam HS Result 2024 official Website पर जाएं।
  • Assam HS Result 2024 Link पर जाएं।
  • Assam HS Result 2024 Roll Number डालें।
  • Assam HS Result 2024 Check करें।
  • Assam HS Result 2024 Download करें।

Assam HS Result 2024 Direct Link to Check

AHSEC द्वारा असम HSLC 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा 20 अप्रैल 2024 को की गई थी, जो कि 75.7 प्रतिशत गया था। उसके बाद से लगातार Assam HS Result 2024 का इंतजार किया जा रहा था, जो कि आज खत्म हो गया।

AHSEC ने 12 फरवरी से 13 मार्च तक Assam HS Exam 2024 का आयोजन किया था।

CG Board 10th 12th Result 2024

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited