Assam HS Result 2024 Declared: जारी हुआ असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Assam HS Result 2024 Declared: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इन रिजल्ट को Resultassam.nic.in और ahsec.assam.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है

Assam HS Result 2024 Declared: The Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) Assam HS Result 2024 Download किया जा सकता है, क्योंकि असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इन रिजल्ट को असम बोर्ड की आधिकारिक साइट Resultassam.nic.in और ahsec.assam.gov.in पर जारी किया गया है। इच्छुक छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

इन रिजल्ट की घोषणा असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) द्वारा आज 9 मई को सुबह 9 बजे की गई। असम बोर्ड ने बीते दिन ही Assam HS Result 2024 Date and Time की जानकारी साझा कर दी थी। जानें असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें?

End Of Feed