Assam HSLC 10th Result 2023, resultassam.nic.in: जारी हो गया असम बोर्ड एचएसएलसी का रिजल्ट, sebaonline.org पर करें चेक

Assam HSLC 10th Result 2023 Declared at sebaonline.org, resultassam.nic.in, assam.shiksha, results.shiksha, schools9.com: सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम आज यानी 22 मई 2023 को सुबह 10 बजे एचएसएलसी का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक साइट sebaonline.org, resultassam.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र यहां रोल नंबर वाइज अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Assam HSLC 10th Result 2023: असम बोर्ड एचएसएलसी का रिजल्ट

Assam HSLC 10th Result 2023 Declared at sebaonline.org, resultassam.nic.in, assam.shiksha, results.shiksha, schools9.com: सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) आज यानी 22 मई 2023 को एचएसएलसी यानी 10वीं का रिजल्ट जारी कर (Assam HSLC Result) दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक साइट sebaonline.org, resultassam.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर परीक्षा परिणाम चेक कर (Assam Board 10th Result) सकते हैं। यदि किसी छात्र के किसी विषय में 35 प्रतिशत से कम मार्क्स आए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है। ध्यान रहे दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्रों को असफल माना जाएगा।

बता दें इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। हालांकि अब छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

Assam HSLC 10th Result 2023: यहां चेक करें असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org, resultassam.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Assam HSLC 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसकी एक छायाप्रति निकाल सकते हैं।

End Of Feed