बेनेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन बोले-असफलता के भय से बाहर निकलें छात्र

Bennett University Convocation: मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विनीत जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय का जोर हर क्षेत्र में नवोन्मेष एवं नवाचार पर है।

Bennett University Convocation: बेनेट यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक (MD) एवं विश्वविद्यालय के चांसलर विनीत जैन ने शुक्रवार को कहा कि देश निर्माण में उच्च शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका है। बेनेट यूनिवर्सिटी का मानना है कि भारत की उच्च शिक्षा वैश्विक मानकों से स्पर्धा कर रही है। ऐसे में उनका उद्देश्य बेनेट यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर का संस्थान बनाना है। यूनिवर्सिटी के चांसलर ने कहा कि 7 वर्षों की अपनी यात्रा में बेनेट यूनिवर्सिटी वैश्विक स्तर के शैक्षिक मानकों एवं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा देते आई है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विश्वविद्यालय छात्रों को तैयार कर रहा है। हम अब कृत्रिम बुद्धिमता (AI) के क्षेत्र में काम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए छात्रों के लिए जरूरी है कि वे असफलता के भय से बाहर निकलें और उस पर विजय पाएं।
संबंधित खबरें

हर क्षेत्र में नवोन्मेष एवं नवाचार पर जोर-विनीत जैन

संबंधित खबरें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विनीत जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय का जोर हर क्षेत्र में नवोन्मेष एवं नवाचार लाना है। स्नातक कर चुके छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए एमडी ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। ऐसे में समाज की भलाई के लिए छात्रों को काम करना होगा। देश और दुनिया की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमें छात्रों को तैयार करना है जो एक बेहतर समाज का निर्माण करें। उन्होंने छात्रों से कहा कि यह आपकी अकेडमिक यात्रा का अंत नहीं है बल्कि बदलाव लाने के लिए नए जीवन की शुरुआत है। आपकी सफलता आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति में निहित है। उन्होंने कहा, 'सुनहरे भविष्य के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।'
संबंधित खबरें
End Of Feed