Atal Bihari Vajpayee Life Lesson For Student: अटल बिहारी वाजपेयी से छात्रों की सीखनी चाहिए ये 10 बातें, कभी नहीं होंगे फेल
Atal Bihari Vajpayee Life Lesson For Student: देश में जब भी एक सफल पत्रकार, राजनीतिज्ञ, कवि और सफल प्रधानमंत्री का जिक्र होता है तो सबसे ऊपर नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आता है। छात्र जीवन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर बेहद रोचक और प्रेरणादायक है। 25 दिसंबर 2024 को देश अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मना रहा है। ऐसे में छात्रों को प्रेरणा देने वाले उनके अनमोल विचार यहां जानते हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी
Atal Bihari Vajpayee Life Lesson For Student: इस 25 दिसंबर 2024 को देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मना रहा है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे में अगर आपको जीवन में सफलता हासिल करनी है तो अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की ये 10 बातें (Atal Bihari Vajpayee Life Lesson) जरूर सीखनी चाहिए।
Atal Bihari Vajpayee Life Lesson: अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से सीखें
गुरु का सम्मान: अटल बिहारी वाजपेयी एक इंटरव्यू में कहते हैं कि मुझे शिक्षकों का मान-सम्मान करने में गर्व की अनुभूति होती है। वो अपने गुरु मदन मोहन पांडेय की चर्चा कई बार कर चुके हैं।
ज्ञान बांटना बहुत जरूरी: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते हैं कि ज्ञान को समेट कर नहीं रखना चाहिए। ज्ञान बांटने से आपकी योग्यता मजबूत होती है और आपके साथ के लोग शिक्षित होते हैं।
शिक्षा गरीबी को दूर करती है: अटल बिहार वाजपेयी का कहना है कि शिक्षा से गरीबी को दूर किया जा सकता है। निरक्षरता का और निर्धनता का बड़ा गहरा संबंध है।
मातृभाषा पर गर्व: अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाओं पर गौर करें तो उन्होंने कभी अपनी मातृभाषा का साथ नहीं छोड़ा। वो हिंदी भाषा में ही अनेकों रचनाएं कर चुके हैं। ऐसे में सभी को अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए।
राष्ट्रप्रेम की भावना: अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को करीब से देखें तो हमें राष्ट्रप्रेम की भावना सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया।
नई-नई योजनाएं बनाओं: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सबसे बड़ी पहचान उनकी नई-नई योजनाओं से ही मिली थी। उन्होंने शिक्षा से लेकर व्यापार जगत के लिए अनेकों योजनाओं की शुरुआत की थी।
राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन देश सेवा के लिए समर्पित था। वो हमेशा ये कहते हैं कि हर भारतीय का राष्ट्र के प्रति कई कर्तव्य है जिसका पालन करना बहुत जरूरी है।
लक्ष्य का निर्धारण: अटल बिहारी वाजपेयी अपनी एक रचना में कहते हैं कि हमारा लक्ष्य अनंत आकाश जितना ऊंचा हो सकता है। हमें अपने मन में हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि जीत हमारी ही होगी।
हार को स्वीकारें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कहते हैं कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, जिन्हें समभाव से देखा जाना चाहिए।
मन को हारने ना दें: अटल बिहारी वाजपेयी कहते हैं कि मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते, न मैदान जीतने से मन जीते जाते हैं। ऐसे में मन को हारने ना दें।
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था । वह एक महान राजनेता, कवि और पत्रकार थे, जिन्होंने भारत के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Atal Bihari Vajpayee Jayanti Speech, Essay: गीत नया गाता हूं....कुछ इस तरह करें अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाषण की शुरुआत
UPSC Combined Geo Scientist Mains 2024: यूपीएससी ने घोषित किए संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा के रिजल्ट, तुरंत इस लिंक से करें चेक
CLAT 2025 Result: क्या रिवाइज किया जाएगा क्लैट रिजल्ट, जानें दिल्ली उच्च न्यायालय ने क्या कहा
Schools Winter Vacation 2024: बंद होने वाले हैं दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में स्कूल, इस दिन से शुरू होगी विंटर वेकेशन
Atal Bihari Vajpayee Poem, Kavita: मै शंकर का वह क्रोधानल...अटल बिहारी वाजपेयी की 5 अमर कविताएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited