Atal Bihari Vajpayee Speech In Hindi: कुछ इस तरह दें अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Atal Bihari Vajpayee Speech, Bhashan In Hindi (अटल बिहार वाजपेयी भाषण): कल यानी 25 दिसंबर को पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती मनाई जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। यहां हम आपके लिए अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर शानदार भाषण लेकर आए हैं।

Atal Bihari Vajpayee Speech, Bhashan In Hindi

Atal Bihari Vajpayee Speech In Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर भाषण

Atal Bihari Vajpayee Speech, Bhashan In Hindi (अटल बिहार वाजपेयी भाषण): हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग रग हिंदू मेरा परिचय...महान राष्ट्रवादी, प्रखर वक्ता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से तो आप सब वाकिफ (Atal Bihari Vajpayee Speech) होंगे। हिंदुत्व और भारतीयता की कोख से जन्में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु कहा (Atal Bihari Vajpayee Speech In Hindi) जाता है। अटल जी भारतीय राजनीति के एकमात्र ऐसे नेता थे जिनका विपक्ष के लोग भी काफी सम्मान (Atal Bihari Vajpayee Bhasan) करते थे। अटल जी को दो बातों पर हमेशा से गर्व रहा पहला भारत भूमि में जन्म लेने व दूसरा हिंदू होने पर। अटल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के उपासक भी थे और अनुगामी भी।

आज यानी 25 दिसंबर को पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा (Atal Bihari Vajpayee Biography) रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Atal Bihari Vajpayee Birthday) में हुआ। अटल जी के पिता श्रीकृष्ण वाजपेयी ग्वालियर रियासत के शिक्षक थे, वह मूलरूप से आगरा के रहने वाले थे। अटल जी की प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर के गोरखी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से हुई।

Atal Bihari Vajpayee Biography: अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनीग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में दाखिला लिया, जिसे आज लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है। अटल जी ने यहां हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में डिस्टिंक्शन व फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया था। इसके बाद वाजपेयी ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एमए की डिग्री हासिल की। कानपुर के डीएवी कॉलेज से एमए करने के बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई के लिए एलएलबी में एडमिशन लिया। हालांकि उन्हें बीच में ही इसे विराम देकर संघ के कार्यों में लगना पड़ा। कल अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणित संस्थानों व तमाम कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में यहां हम आपके लिए अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती व सुशासन दिवस पर आपके लिए शानदार भाषण लेकर आए हैं। कुछ इस तरह आप अपनी स्पीच को तैयार कर सकते हैं।

Atal Bihari Vajpayee Speech In Hindi: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआतध्यान रहे अपने भाषण की शुरुआत अटल जी की किसी देशभक्ति पंक्ति से करें। यकीन मानिए आपका भाषण सुनते ही सभागार में उपस्थित लोग अपनी कुर्सी से खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस तरह आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।

Atal Bihari Vajpayee Poem In Hindi: अटल जी की इस कविता से शुरू करें भाषणहिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

मै शंकर का वह क्रोधानल कर सकता जगती क्षार–क्षार।

डमरू की वह प्रलय–ध्वनि हूँ, जिसमे नचता भीषण संहार।

रणचंडी की अतृप्त प्यास, मै दुर्गा का उन्मत्त हास।

मै यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुँआधार।

फिर अंतरतम की ज्वाला से जगती मे आग लगा दूँ मैं।

यदि धधक उठे जल, थल, अंबर, जड चेतन तो कैसा विस्मय?

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

अटल बिहारी वाजपेयी की इस कविता के साथ अपने भाषण की शुरुआत करें। इसके बाद आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।

Atal Bihari Vajpayee Bhashan: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाषणआदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आज पूरे देश में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अटल जी भारतीय राजनीति के वह पुरोधा हैं, जिनका विपक्ष भी सम्मान करता है। अटल बिहारी ना केवल एक राजनीतिज्ञ थे बल्कि वह प्रखर वक्ता, महान राष्ट्रवादी कवि भी थे। भाषण के दौरान अटल जी के जीवन से जुड़ी किसी खास वाक्ये का जिक्र करें, इससे लोगों की दिलचस्पी आपके स्पीच के लिए बढ़ेगी।

Atal Bihari Vajpayee Speech In: जब पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने दिया विवाह का प्रस्ताव

अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत व पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने के लिए दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू किया था। अटल खुद बस में सवार होकर लाहौर गए। वहां उन्होंने ओजस्वी भाषण भी दिया। भाषण के दौरान एक महिला पत्रकार ने वाजपेयी जी से चुटकियां लेते हुए कहा आप कुंवारे हैं मैं आपसे विवाह करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर चाहिए। अटल जी मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि मैं भी विवाह के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए। इसे सुन महिला पत्रकार चुप रह गई। अटल जी अपने हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited