BSEB 12th Result 2023: किसान की बेटी बनी बिहार बोर्ड टॉपर, कॉमर्स स्ट्रीम की सौम्या शर्मा से जानिए सफलता का फॉर्मूला
Bihar Board 12th Result 2023 Commerce Topper: बिहार एजुकेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं के लिए तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। कॉमर्स स्ट्रीम में औरंगाबाद की रहने वाली सौम्या शर्मा ने नाम रौशन करते हुए टॉपर बनने की उपलब्धि हासिल की है।
औरंगाबाद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार को जारी इंटरमीडिएट 2023 के रिजल्ट में औरंगाबाद जिले के एक किसान की बेटी सौम्या शर्मा ने इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉप किया है। बता दे कि सौम्या शर्मा औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के जाखिम पड़रिया गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता रविंद्र शर्मा एक किसान हैं और सौम्या की मां एक गृहणी हैं। पता चला है कि वर्तमान समय में सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के श्री कृष्णा नगर मोहल्ले में रहकर महाराजगंज रोड स्थित हरिओम कॉमर्स क्लासेस में कोचिंग क्लास करती थी।
सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा हैं। सौम्या शर्मा का बचपन से ही सपना था कि वे अपनी मेहनत के बदौलत पढ़ाई कर अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करें और आखिरकार उन्होंने अपना और अपने परिजनों का यह सपना इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरा किया है। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम को 21 मार्च के दिन जारी कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड के अधिकारियों की ओर से रिजल्ट के साथ घोषणा की गई है कि बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये के इनाम, एक लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर मिलने वाला है। सभी स्ट्रीम के टॉपर्स को यह पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा दूसरी रैंक हासिल करने वालों को 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के साथ किंडल ईबुक रीडर और एक लैपटॉप मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited