Education News: गुजरात में खुलने जा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख विश्वविद्यालय, बनेगी पहली विदेशी यूनिवर्सिटी
Deakin University of Australia: ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख डीकिन विश्वविद्यालय गिफ्ट सिटी, गुजरात में अपनी अंतरराष्ट्रीय शाखा स्थापित करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय बना गया है। इसके लिए डीकिन विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) की मंजूरी भी मिल गई है।
डीकिन विश्वविद्यालय गिफ्ट सिटी
गौरतलब है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2022-23 में घोषणा की थी कि गिफ्ट सिटी में विश्वस्तरीय विदेशी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों को वित्तीय सेवाओं व प्रौद्योगिकी के लिए उच्चस्तरीय मानव संसाधनों की उपलब्धता को सुविधाजनक बनाने से संबंधित आईएफएससीए के नियमों को छोड़कर घरेलू नियमों से मुक्त वित्तीय प्रबंधन, फिनटेक, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में पाठ्यक्रमों की पेशकश करने की अनुमति दी जाएगी।
गिफ्ट आईएफएससी में विश्व स्तर के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना एक मजबूत विस्तारित इकोसिस्टम के विकास में योगदान देगी। यह गिफ्ट सिटी से बाहर संचालित होने वाले वित्तीय संस्थानों को उच्चस्तरीय मानव संसाधन उपलब्ध कराएगी। इस कदम से अकादमिक और उद्योग जगत के बीच गहरे सहयोग को भी बढ़ावा मिलेगा जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय नवाचार संभव होंगे।
यह उम्मीद की जाती है कि गिफ्ट आईएफएससी में पहले विदेशी विश्वविद्यालय के प्रवेश से वैश्विक ख्याति वाले कई और संस्थानों के लिए अब तक प्राप्त रूचि की अभिव्यक्ति के अनुरूप इस दिशा में आगे बढ़ने का मंच तैयार होगा।
आईएफएससीएके अध्यक्ष इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि, भारत के भीतर(गिफ्ट-आईएफएससी) विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के अलावा, अधिक अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसरों से लैसकम लागत की दृष्टि से छात्रों के लिए यह कदम एक बेहद मूल्यवान प्रस्ताव साबित होने वाला है। इससे दुनिया के सभी हिस्सों के छात्रों को आकर्षित करके गिफ्ट-आईएफएससी का अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीयकरण किया जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PM मोदी ने बताया जीवन में सफल होने का मंत्र, छात्र बांध लें गांठ
Swami Vivekananda Quotes: युवाओं में जोश भर देंगे स्वामी विवेकानंद के ये कोट्स, आज ही बांध लें गांठ
Swami Vivekananda Jayanti Essay in Hindi: जितना बड़ा संघर्ष होगा... स्वामी विवेकानंद जयंती पर देखें छोटा और सरल निबंध
RBSE Time Table 2025: जारी होने जा रहा राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं टाइम टेबल, वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड
Swami Vivekananda Speech In Chicago: स्वामी विवेकानंद का शिकागो में दिया ऐतिहासिक भाषण, जिसने गाड़ दिया सनातन संस्कृति का ध्वज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited