School Closed Today Due to Ram Mandir Inauguration: सरकारी आदेश आज बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, दफ्तर व सभी शिक्षा विभाग

School Closed Today Due to Ayodhya Ram Mandir Inauguration: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राम मंदिर उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir Inauguration Time) के लिए आज स्कूल व शिक्षा संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।

राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली के स्कूल बंद (image - canva)

School Closed Today Due to Ayodhya Ram Mandir Inauguration Date Time School Holiday: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राम मंदिर उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration Today) के लिए आज स्कूल व शिक्षा संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। अगर आप भी छात्र हैं या ऐसे अभिवाहक जिनके बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं, यहां दिए गए आधिकारिक आदेश को जरूर पढ़ें।

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, शाम की पाली में चलने वाले स्कूल दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे, यानी केवल सुबह या सामान्य शिफ्ट में चलने वाले स्कूल नहीं खुलेंगे, लेकिन शाम से शुरू होने वाले चलेंगे। नोटिस कल 21 जनवरी को जारी किया गया था।

दफ्तर भी आधे दिन रहेंगे बंद

End Of Feed