School Closed Today Due to Ram Mandir Inauguration: सरकारी आदेश आज बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल, दफ्तर व सभी शिक्षा विभाग
School Closed Today Due to Ayodhya Ram Mandir Inauguration: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राम मंदिर उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir Inauguration Time) के लिए आज स्कूल व शिक्षा संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।
राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली के स्कूल बंद (image - canva)
School Closed Today Due to Ayodhya Ram Mandir Inauguration Date Time School Holiday: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राम मंदिर उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration Today) के लिए आज स्कूल व शिक्षा संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। अगर आप भी छात्र हैं या ऐसे अभिवाहक जिनके बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं, यहां दिए गए आधिकारिक आदेश को जरूर पढ़ें।
शिक्षा निदेशालय के अनुसार, शाम की पाली में चलने वाले स्कूल दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे, यानी केवल सुबह या सामान्य शिफ्ट में चलने वाले स्कूल नहीं खुलेंगे, लेकिन शाम से शुरू होने वाले चलेंगे। नोटिस कल 21 जनवरी को जारी किया गया था।
दफ्तर भी आधे दिन रहेंगे बंद
स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टी से संबंधित इस सूचना पर ध्यान दें, जिसमें कहा गया है कि 22 जनवरी 2024 को सुबह और सामान्य पाली में चलने वाली क्लासेंज बंद रहेंगी। जीएनसीटीडी के सेवा विभाग द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी प्रतिष्ठानों को भी आधे दिन (दोपहर 02:30 बजे तक) बंद रखने की घोषणा की गई है।
राम लला प्राण प्रतिष्ठा का समय
22.01.2024 को कर्मचारियों को अयोध्या में आयोजित राम लला प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir Inauguration Holiday) के उत्सव में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए, सामान्य और सुबह की पाली में चलने वाले दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 22.01.2024 को बंद रहने का आदेश दिया गया है।
शाम की पाली में चलने वाले सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 22.01.2024 को दोपहर 02:30 बजे शुरू होंगे और अपने सामान्य समय के अनुसार बंद होंगे। यह व्यवस्था केवल आज यानी 22.01.2024 के लिए है। ध्यान रहे, केंद्र सरकार ने कोई छुट्टी घोषित नहीं की है। केवल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited