Bag Less School: अब हफ्ते में एक दिन छात्रों को बिना बैग के जाना होगा स्कूल, एमपी सरकार का बड़ा फैसला

Bag Less School, MP Bag Less School: मध्य प्रदेश के स्कूल के छात्रों के लिए अहम सूचना है। अब राज्य के निजी व सरकारी स्कूलों में एक दिन बैगलेस स्कूल मनाया जाएगा।। मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला आगामी शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए लिया गया है।

Bag Less School: इस राज्य में छात्रों को एक दिन बिना बैग के जाना होगा स्कूल

Bag Less School, MP Bag Less School: मध्य प्रदेश स्कूल के छात्रों कि लिए बड़ी खबर है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान (Bagless School Cocept) किया है। अब छात्रों को सप्ताह में एक दिन बिना बैग के स्कूल जाना होगा। हाल ही में मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी (Bagless School In MP) दी है। राज्य सरकार का यह फैसला आगामी शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए लिया (Kya Hai Bagless System) गया है। प्रत्येक सप्ताह में एक दिन बैगलेस स्कूल मनाया जाएगा। ध्यान रहे राज्य सरकार का यह फैसला सभी कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।

Bagless School Concept In MP: क्या है बैगलेस स्कूल का उद्देश्यराज्य सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों के तनाव को कम करना व सास्कृति कार्यक्रम और खेल-कूद में की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। बता दें शिक्षा विभाग ने कक्षानुसार स्कूल बैग के वजन को लेकर भी एक नोटिस भी जारी किया है। यहां आप जान सकते हैं कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के बैग का वजन कितना होना चाहिए।

MP Bag Less School: कक्षा 1 से 10वीं तक बैग का वजनजारी नोटिस के मुताबिक कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्रों के स्कूल बैग का वजन 1.6 से 2.2 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। वहीं कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों के बैग का वजन 1.7 से 2.5 किलो निर्धारित है। कक्षा 8वीं के लिए 2.5 से 4 कि.ग्राम और कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के बैग का वजन 2.5 से 4.5 होना चाहिए।

End Of Feed