मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना से लाभान्वित होंगे लाखों छात्र, सप्ताह में मिलेगा दो दिन दूध
Mukhyamantri Bal Gopal Yojana, Sarkari Yojana 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन दूध देने की घोषणा की।
बाल गोपाल योजना
Bal Gopal Yojana: राजस्थान में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का मंगलवार को शुभारंभ करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन दूध देने की घोषणा की। गहलोत ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों के बीच यूनिफॉर्म का वितरण किया और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है और इस दिशा में ये दोनों ही योजनाएं महत्वपूर्ण हैं।
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियो को ड्रेस के दो सेट के लिए कपड़ा मिलेगा और सिलाई के लिए प्रति विद्यार्थी 200 रूपए सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठ तक राजकीय विद्यालयों में करीब 67.58 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और इस योजना पर 500.10 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक और अभिभावक सुनिश्चित करें विद्यार्थी विद्यालय में नियमित यूनिफार्म पहनकर आएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल गोपाल योजना के तहत राज्य में मिड-डे मील कार्यक्रम से लाभान्वित राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को ‘मिल्क पाउडर’ से तैयार दूध मंगलवार एवं शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूध का वितरण प्रार्थना के बाद होगा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अध्यापक, अभिभावक या स्कूल प्रबंधनप कमेटी के सदस्य दूध चखेंगे। गहलोत ने कहा कि इस योजना पर राज्य सरकार द्वारा 476.44 करोड़ रूपए वहन किए जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, उड़ान योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों और युवाओं को तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही है। शिक्षा के साथ नौकरियां देने में भी प्रदेश अग्रणी रहा है। अभी तक 1.35 लाख नौकरियां दी गई हैं और करीब 1.25 लाख प्रक्रियाधीन हैं और एक लाख नौकरी की घोषणा बजट में की गयी है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डा बीडी कल्ला ने कहा कि बच्चों के लिए दूध के समान कोई औषधि नहीं है और एक समान यूनिफार्म से विद्यार्थियों में समानता का विचार बढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited