Banasthali Vidyapith Admission 2024: वनस्थली विद्यापीठ में एडमिशन के लिए तुरंत करें अप्लाई, एक क्लिक पर जानें कोर्स से लेकर फीस तक सारी डिटेल्स

Banasthali Vidyapith Admission 2024-25: वनस्थली विद्यापीठ में यूजी व पीजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट banasthali.org पर 31 मई तक आवेदन जरूर कर लें।

Banasthali Vidyapith Admission 2024

Banasthali Vidyapith Admission 2024

Banasthali Vidyapeeth Admission 2024-25: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब स्टूडेंट्स अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन लेने के लिए देश की टॉप यूनिवर्सिटी की तलाश में लग गए हैं। ऐसे में आज हम आपको देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapeeth University) के बारे में बताएंगे। वनस्थली विद्यापीठ की स्थापना 6 अक्टूबर 1935 को की गई थी। वर्तमान में वनस्थली पूरे विश्व में महिलाओं का सबसे बड़ा सावासीय विश्वविद्यालय है, जहां राजस्थान के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 850 एकड़ में फैले परिसर में 17000 से अधिक छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं।

Banasthali Vidyapeeth Admission 2024-25: इन कोर्स में मिलेगा दाखिला

वनस्थली विद्यापीठ नर्सरी से लेकर पीएचडी स्तर तक छात्राओं को शिक्षा प्रदान करता है। यहां कुछ कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है। वहीं, B.Tech / B.Pharm / MBA / LLM / BA BEd / BSc BEd और BSc (नर्सिंग) आदि कोर्स में एडमिशन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जाता है। वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने हाल ही में एडमिशन का नोटिफिकेशन (Banasthali Vidyapeeth Admission Notification 2024) जारी किया है। नोटिफेकेशन के अनुसार, इस साल एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 22 जून और 23 जून 2024 (Banasthali Vidyapeeth Aptitude Test 2024) को किया जाएगा। अगर आप भी इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 31 मई 2024 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में अप्लाई (Banasthali Vidyapeeth Admission Form 2024) कर सकते हैं।

How to apply online for Banasthali Vidyapeeth Admission 2024-25

  • वनस्थली विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट banasthali.org पर जाएं।
  • फिर Admission 2024-25 के नीचे Apply Now कपर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
How to apply offline for Banasthali Vidyapeeth Admission 2024-25

स्टूडेंट्स प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फॉर्म मंगवाने के लिए 'वनस्थली विद्यापीठ' के नाम 1000 रुपये पूर्व आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट - 'मंत्री वनस्थली विद्यापीठ, पो. ऑ. वनस्थली विद्यापीठ, 304044 (राजस्थान)' के पते पर भेज सकते हैं। इसके अलावा प्रॉस्पेक्टस और एप्लीकेशन फॉर्म पूर्व आवेदन शुल्क 1000 रुपय नकद देने पर वनस्थली विद्यापीठ से व्यक्तिगत रूप से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Banasthali Vidyapeeth Fees: वनस्थली विद्यापीठ में अलग अलग कोर्स की फीस

फीस की बात करें तो वनस्थली विद्यापीठ में बीए से लेकर एमबीए और बीटेक जैसे अलग अलग कोर्स की सालाना फीस लगभग 53000 रुपये से 1,54,000 रुपये तक है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को एडमिशन फीस, सिक्योरिटी, डेवलेपमेंट फीस आदि भी जमा करना होगा।

S.No.COURSESREGULAR FEE
1.MBA, B.Tech, B.Pharma, B.Des1,54,000/- p.a.
2.BBA/BBA Hons./BBA Hons. With Research, BCA/BCA Hons./BCA Hons. with Research, BA-B.Ed, B.Sc.-B.Ed, LLB(Int.), LL.M., MCA, PGDCA, M.Tech, M.Des, M.Pharm., B.Arch, B.Sc.(Nursing)1,24,000/- p.a.
3.B.Sc./B.Sc. Hons./B.Sc. Hons. with Research, M.Sc., B.Com./B.Com. Hons./B.Com Hons. with Research, M.Com, BA-JMC/BA-JMC Hons./BA-JMC Hons. with Research, B.Ed, MSW, B.Sc.(Aviation Sc.)/B.Sc. (Aviation Sc.) Hons.89,000/- p.a.
4.BA/BA Hons./BA Hons. with Research, MA, MA-JMC, M.Ed, B.Sc.(H.Sc.)/B.Sc. (H.Sc.) Hons./B.Sc. (H.Sc.) Hons. with Research, B.Sc. (H.Sc.) Food Science & Nutrition/B.Sc. (H.Sc.) Food Science & Nutrition Hons./B.Sc. (H.Sc.) Food & Nutrition Hons. with Research, M.Sc.(H.Sc.)53,000/- p.a.
Banasthali Vidyapeeth Admission 2024-25: Important Dates
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ- 1 फरवरी 2024
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 31 मई 2024
  • एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथि- 22 जून व 23 जून 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - जून 2024
  • रजिस्ट्रेशन फीस- 1000 रुपये

ये भी पढ़ें: रज्जू भैया विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 30 जून तक करें अप्लाई, जानें CET, कोर्स और फीस से जुड़ी सारी डिटेल्स

Banasthali Vidyapeeth University Admission 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

वनस्थली विद्यापीठ में यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए स्टूडेंट मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए मान्याता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनयम 50 या 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री अनिवार्य है। सभी कोर्स के लिए योग्यता अलग है, ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited