School Closed: 26 सितंबर को स्कूल बंद की घोषणा? आधिकारिक नोटिस कब कहां से देखें

School Closed on 26 September 2023: बेंगलुरु में 26 सितंबर को स्कूल बंद की खबर चर्चा में है। जानें कब व क्यों स्कूल बंद रह सकता है, कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू, क्या है पूरा मामला?

26 सितंबर को स्कूल बंद (Image - Canva)

School Closed News in Hindi: स्कूल के छात्र व उनका माता पिता ध्यान दें। इस 26 सितंबर, 2023 को बेंगलुरु स्कूल बंद की खबर इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। क्या वास्तव में इस दिन स्कूल बंद हैं? अन्य कौन सी सेवाएं बंद रहेंगी क्या है पूरी खबर यहां से जानें। School Closed News की खबरों के बीच बता दें, जब तक जिला कलेक्टर या कहीं और से आधिकारिक खबर या विज्ञप्ति सामने नहीं आती है तब तक आप (स्कूली छात्र) स्कूल जाना जारी रखें, या किसी तरह की खबर से भ्रमित होने पर अपने स्कूल में एक बार कॉन्टेक्ट जरूर करें।

संबंधित खबरें

Bengaluru School Closed को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि भ्रमित खबरों से सावधान रहें। पूरी खबर यह है कि शहर में ओला, उबर ड्राइवर्स और ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर पाशा ने बंद के समर्थन की घोषणा की और मंगलवार यानी 26 सितंबर को सड़कों से दूर रहने का फैसला किया।

संबंधित खबरें

26 सितंबर को बेंगलुरु बंद (Bengalore School Closed) के दौरान केवल अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल दुकानें और आपातकालीन सेवाएं, सरकारी कार्यालय, व मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी। लेकिन इस दौरान स्कूलों को बंद करने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। यह भी संभव है कि बाद में या देर रात तक स्कूल बंद (School Closed News in Hindi) को लेकर कोई खबर सामने आ जाए, तब तक आपको इस मामले में सचेत रहने और टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर विजिट करते रहने की जरूरत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed