BCECE Admission 2024 Date: बिग अपडेट! आगे बढ़ी बीसीईसीई परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख, इस डेट तक करें अप्लाई

BCECE Admission 2024, BCECE Application Form 2024: बीसीईसीईबी ने बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए आवदेन की आखिर तारीख आगे बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

BCECE Admission 2024, BCECE Application Form 2024

BCECE Admission 2024: बीसीईसीई परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी

BCECE Admission 2024, BCECE Application Form 2024: बीसीईसीई की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (BCECE) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा (BCECE Application Form) दी है। यहां आवेदन के लिए 19 मई 2024 की तारीख निर्धारित थी। हालांकि इसे अब बढ़ाकर 30 मई 2023 कर दिया (BCECE Application Form 2024 Last Date) गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

बता दें बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) की परीक्षां 13 व 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना आवेदन कर सकेंगे।

BCECE Application Form 2024
  • BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Online Application BCECE 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  • यहां मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

BCECE Application Form: आवेदन शुल्क

यहां आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का शुल्क निर्धारित है। वहां पीसीएमपी के लिए 1100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

BCECE Admit Card 2024: कब जारी होगा एडमिट कार्डबिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए 28 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही ध्यान रहे प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना ना भूलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited