Bihar UGEAC Counselling 2024: अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग के शिड्यूल जारी, यहां से करें चेक

BCECEB Bihar UGEAC 2024 counselling schedule: अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) 2024 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल bceceboard.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां से करें चेक

बीसीईसीईबी बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल

BCECEB Bihar UGEAC 2024 Counselling Schedule: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) 2024 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार bceceboard.bihar.gov.in से पूरा कार्यक्रम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यहां भी टेबल के माध्यम से BCECEB announces Bihar UGEAC 2024 counselling schedule दिया गया है।

शेड्यूल के अनुसार, बिहार UGEAC काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 20 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू होगी।

कब जारी होंगे पहरे दौर के रिजल्ट

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन अवधि शुरू होने के छह दिनों के भीतर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। बिहार UGEAC 2024 के लिए सीट आवंटन के पहले दौर के परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

End Of Feed