BCI AIBE 17 Result 2023: बड़ी खबर! बीसीआई इस समय तक जारी करेगा एआईबीई 17वीं का रिजल्ट

BCI AIBE 17 Result 2023 Date Time: बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई जल्द ही एआईबीई 17वीं परीक्षा का रिजल्ट 2023 घोषित कर सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, एआईबीई 17वीं परिणाम 2023 कल, 27 अप्रैल, 2023 को घोषित होने की उम्मीद है। देखें अपडेट

एआईबीई 17वीं का रिजल्ट 2023

Bar Council of India, BCI AIBE 17 Result 2023 जारी करने का तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एआईबीई 17वीं परीक्षा का रिजल्ट कल 27 अप्रेल को जारी किया जा सकता है। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - allindiabarexamination.com पर अपने अखिल भारतीय बार परीक्षा परिणाम की जांच कर सकेंगे।

कैसे तैयार होगा एआईबीई XVII परिणाम

बीसीआई ने अंतिम संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) पहले ही जारी कर दी है। इस आंसर की में परिषद ने दो प्रश्नों को छोड़ दिया है। इसलिए, बीसीआई अब 98 अंकों के आधार पर एआईबीई XVII परिणाम संकलित करेगा।

End Of Feed