Bennet University ने लॉन्च किया स्कूल ऑफ डिजाइन, पैशन को प्रोफेशन में बदलने की नई दिशा
Bennet University ने छात्रों के पैशन को प्रोफेशन में बदलने के लिए स्कूल ऑफ डिजाइन लॉन्च किया है। जिसमें फैशन डिजाइन (Fashion Design), कम्युनिकेशन डिजाइन (Communication Design) और गेम डिजाइन (Game Design) शामिल है। यह छात्रों के पैशन को प्रोफेशन में बदलने में मदद करेगा। साथ ही स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए तैयार करता है।

Bennet University ने लॉन्च किया स्कूल ऑफ डिजाइन
Bennet University Launches School Of Design: छात्रों के पैशन को प्रोफेशन में बदलने व भारत को एक वैश्विक डिजाइन पावरहाउस के रूप में स्थापित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में यूनिवर्सिटी ने स्कूल ऑफ डिजाइन लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की आकांक्षाओं में सक्रिय योगदान देना है। यहां छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा।
स्कूल ऑफ डिजाइन एक अद्वितीय चार वर्षी बैचलर डिग्री प्रदान करता है, जिसमें फैशन डिजाइन (Fashion Design), कम्युनिकेशन डिजाइन (Communication Design) और गेम डिजाइन (Game Design) शामिल है। यह छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करता है, जिसमें उन्हें इस क्षेत्र में ज्ञान और कौशल यानी स्किल दिए जाएंगे।
स्कूल ऑफ डिजाइन की डीन प्रोफेसर मनीषा मोहन (Dr.Manisha Mohan) ने इसे लॉन्च के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बेनेट यूनिवर्सिटी में हमारे स्कूल ऑफ डिजाइन के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह आलोचनात्मक सोच, रचनात्मक और उत्कृष्टता की खोज से प्रेरित एक बहु विषयक और नवीन शैक्षणिक वातावरण बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य ऐसे डिजाइनरों को आकार देना है जो विविधताओं को अपनाते हैं। विश्व स्तर पर सोचते हैं और व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनों स्तरों पर प्रभाव पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि एआई और तेजी से बदलाव से प्रेरित युग में हम बेहतर अधिक, समावेशी दुनिया के लिए डिजाइन करने वाले विचारकों, निर्माताओं की एक पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इंडस्ट्रीज के ये एक्सपर्ट्स मौजूद
बता दें इवेंट में इंडस्ट्रीज के एक्सपर्स्ट के साथ चर्चा भी हुई। जिसमें डिजाइन और एआई के भविष्य पर बात की गई। इस दौरान इंडस्ट्रीज के ये एक्सपर्ट्स मौजूद रहे।
- मंदिरा विर्क (Mandira Wirk), प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर
- प्रकाश मूर्ति (Prakash Moorthy), एनीमेशन फिल्म निर्माता, लेखक, प्रोडक्शन डिजाइनर, सहायक प्रो. यूआईडी एनसीआर ( Adjunct Prof. UID NCR)
- हनीफ मोहम्मद मराक्करकैयिल (Hanif Mohammed Marakkarackayil), संस्थापक और सीईओ एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन
- अनीशा शर्मा (Aneesha Sharma), एसोसिएट प्रोफेसर, बी.डीईएस, एम.डीईएस और पीएचडी प्रोग्राम, डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन, आईआईटीडी
- चंद्रिमा चक्रवर्ती (Chandrima Chakravorty), हेड, इंडस्ट्री पार्टनरिशिप्स, टीसीएस इयोन
- डॉ. संदीप अठावले (Dr. Sandeep Athavale), मुख्य सलाहकार, एडगेम्स लैब, टीसीएस और प्रधान वैज्ञानिक, टीसीएस रिसर्च
- मनोज कुमार कुसुम (Manojj Kumar Kusum), हेड ऑफ डिजाइन, यूआई/यूएक्स जुएनस्टिगर इंडिया (UI/UX Guenstiger India)
- कविता अरोड़ा (Kavita Arora), संस्थापक, ओडेटोफ्यूचर (Odetofuture)
- प्रियंका मलिक (Priyanka Malik), पार्टनर एंड प्रिंसिपल, डिज़ाइन कंसोर्टिया (Design Consortia)
- रजत अग्रवाल (Rajat Agarwal), एसोसिएट डायरेक्टर-एक्सपीरियंस डिजाइन, टू द न्यू
- गेविन रेमेडियोज (Gavin Remedios), प्रैक्टिस लीडर, एक्सपीरियंस डिजाइन - भारत/दक्षिण एशिया, आईबीएम
- Ghazala Yasmin, स्ट्रेटेजिक डिजाइनर-हेड ऑफ डिजाइन सेंटर, नोएडा ऑर्गेनाइजेशन-थेल्स (Strategic Designer Head Of Design Centre, Noida Organization-Thales)
- समीक्षा बजाज, सह-संस्थापक, सैमशेक इंक (Samshek Inc)
- अनुज प्रसाद, डेसमैनिया के संस्थापक और सीईओ, डेसमेनिया डिज़ाइन प्राइवेट, लिमिटेड
- रोहित गवाल (Rohit Gawal) , डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट एंड डिजाइन कंसल्टिंग, ग्लोबल लॉजिक
- विशाल सिंह (Vishal Singh), निदेशक, पहल डिजाइन (Pahal Design)
- समरेंद्र मोहापात्रा (Samarendra Mohapatra), एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड हेड-बिजनेस ग्रोथ एंड स्ट्रेटजी, पीडीएस वेस्ट एशिया जेएलएल
इस दौरान एआई और डिजाइन के भविष्य पर बात हुई। साथ ही भविष्य में इसके महत्व पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।
पाठ्यक्रम में छात्रों का समग्र विकास
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हेड-बिजनेस ग्रोथ एंड स्ट्रेटजी पीडीएस वेस्ट एशिया जेएलएल समरेंद्र मोहापात्रा (Samrendra Mohapatra) ने लॉन्च की सराहनी की। उन्होंने कहा कि यह बेनेट यूनिवर्सिटी में नए युग के स्कूल ऑफ डिजाइन का एक प्रभावशाली लॉन्च था। पाठ्यक्रम में एक छात्र के समग्र विकास को शामिल किया गया है, जिससे उसे अपनी ताकत का पता लगाने, अपने जुनून को आगे बढ़ाने और भविष्य के लिए तैयार होने का पर्याप्त अवसर मिलता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनके छात्र विभिन्न उद्योगों में रोजगार के योग्य हों, प्रशासन की गंभीरता, लंबी गोलमेज चर्चा से स्पष्ट थी।
प्रैक्टिस लीडर, एक्सपीरियंस डिजाइन - इंडिया/साउथ एशिया, आईबीएम गेविन रेमेडियो, (Gavin Remedios) ने डिजाइन एजुकेशन के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला और कहा गोलमेज सम्मेलन विशेष रूप से व्यावहारिक थी, जिसमें तकनीकी और सॉफ्ट स्किल की श्रृंखला पर प्रकाश डाला गया जो भविष्य के डिजाइनरों के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे परिदृश्य में उत्कृष्टता प्रदान करें। गेविन ने कहा कि मैं बेनेट स्कूल ऑफ डिजाइन को डिजाइन और इनोवेशन लीडर्स की अगली पीढ़ी का पोषण करते हुए देखकर उत्साहित हूं।
स्कूल ऑफ डिजाइन बोर्ड
बेनेट यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ डिजाइन को मजबूत एडवाइजरी बोर्ड द्वारा समर्थित किया जाता है, जिसमें इंडस्ट्री के सम्मानित लीडर्स और दूरदर्शी यानी विजिनर्स शामिल हैं। बता दें बोर्ड में सुनील सेट्ठी (Sunil Sethi), सामंत चौहार (Samant Chauhan), प्रद्युमन व्यास (Pradyuman Vyas), मंदिरा विर्क (Mandira Wirk), शांतनु और निखिल (Shantanu & Nikhil), नितीश मित्रसेन, (Nitish Mittrsain), अश्विनी देशपांडे (Ashwini Deshpande), प्रकाश मूर्ति (Prakash Moorthy), एलिन बार्थोलोमियस (Ellis Bartholomeus), शानू भाटिया (Shanoo Bhatia), सनथ पीसी (Sanath PC) और अमित गुलाटी (Amit Gulati) शामिल हैं।
क्रिएटिव डायरेक्टर, मंदिरा विर्क ने कहा स्कूल ऑफ डिजाइन के सलाहकार बोर्ड की सदस्य के रूप में मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं रचनात्मकता, नवीनता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाले दृष्टिकोण में योगदान करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह संस्था सिर्फ एक स्कूल से कहीं अधिक है। यह एक परिवार है, जो जुनून और उद्देश्य के साथ डिजाइन के भविष्य को आकार देने के लिए समर्पित है। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और डिजाइनरों की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ता देखने के लिए उत्सुक हूं।
वर्कशॉप में छात्रों को बताई गई ये बातें
रचनात्मकता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में यूनिवर्सिटी ने प्रसिद्ध मूर्तिकार और डिजाइन शिक्षक (Sculptor And Design Educator) डॉ मुकेश सिंह द्वारा संचालित ब्रांडिंग में द पावर ऑफ कलर इन ब्रांडिंग (The Power Of Color In Branding) नामक वर्कशॉप की मेजबानी की। वर्कशॉप में छात्रों को फंडामेंटल ऑफ सीमलेस पैटर्न डिजाइन के मूल सिद्धांतों, ब्रांडिंग और विजुअल कहानी भूमिका से परिचित कराया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स के छात्र इस फील्ड में बनाएं करियर, नाम के साथ मिलेगा अच्छा पैसा

Current Affairs Today: देखें 8 मार्च के टॉप 10 करेंट अफेयर्स क्विज और उनके सही जवाब

Jamia Millia Islamia Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नए सेशन के लिए एडमिशन शुरू, 14 नये कोर्स शामिल

IIT दिल्ली में 61% छात्रों का प्लेसमेंट, 738 छात्र अभी भी नौकरी की तलाश में

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बोर्ड परीक्षा तक लाउड स्पीकरों पर लगाया गया प्रतिबंध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited