बेनेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में निखिल कामथ ने बताया सफलता का मूल मंत्र

Bennett University 5th Annual Convocation 2023: बेनेट यूनिवर्सिटी ने आज 8 दिसंबर, 2023 को अपने 5वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों को प्रेरित किया।

बेनेट यूनिवर्सिटी के पांचवे दीक्षांत समारोह में निखिल कामथ

Bennett University 5th Annual Convocation 2023: बेनेट यूनिवर्सिटी ने आज 8 दिसंबर, 2023 को अपने 5वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस समारोह में न सिर्फ टाइम्स ग्रुप के एमडी और चांसलर विनीत जैन बल्कि जेरोधा के को फाउंडर Nikhil Kamath ने भी छात्रों को अपने दमदार शब्दों से प्रेरित किया।

इस कॉन्वोकेशन के दौरान, प्रसिद्ध व पूर्व छात्र Nikhil Kamath भी मौजूद थे, जो कि न सिर्फ एक Indian entrepreneur

हैं बल्कि India's youngest billionaire (37 वर्ष) भी हैं। इसके अलावा वे 'Zerodha' (फिनटेक कंपनी) के को-फाउंडर यानी सह-संस्थापक हैं। फोर्ब्स की एक सूची के अनुसार, भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में Nikhil Kamath 40वें स्थान पर हैं। जानें उन्होंने छात्रों के लिए क्या खास संदेश दिया।

End Of Feed