बेनेट यूनिवर्सिटी ने PRIF के साथ मिलकर STEAM एजुकेशन में महिलाओं के लिए लॉन्च किया स्कॉलरशिप प्रोग्राम

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी ने महिलाओं के लिए एक शानदार स्कॉलरशिप प्रग्राम लॉन्च किया है। PRIF के साथ मिलकर तैयार किए गए इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में STEAM एजुकेशन के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा। यहां एनरोल होने वाली महिलाएं करियर की लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार होकर निकलेंगी।

बेनेट यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च

बेनेट यूनिवर्सिटी (Bennett University) ने पर्नोर्ड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन (Pernod Ricard India Foundation - PRIF) के साथ मिलकर इस नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर महिलाओं के लिए STEAM एजुकेशन में PRIF स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह अपनी तरह की अभूतपूर्व पहल है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य योग्य महिलाओं को बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में एनरोल कराना है। महिलाएं साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स और मैथ्स (STEAM) में एनरॉल कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि वह अपने और एजुकेशन हासिल करने के अपने सपने को साकार कर सकें।

PRIF में विभिन्न धर्मार्थ गतिविधियां की जाती हैं। जिनमें एनवायरमेंट सस्टेनेब्लिटी, प्रिवेंटिव हेल्थ केयर, शिक्षा को बढ़ावा देना और आजीविका वृद्धि कार्यक्रम शामिल हैं। फाउंडेशन ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन (Good Governance) पर ध्यान केंद्रित करते हुए 43 अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए 10 राज्यों में 8 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। बेनेट के साथ यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम शिक्षा में विविधता और समावेश को बढ़ावा देने के लिए PRIFकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। विशेष रूप से STEAM विषयों में।

STEAM एजुकेशन क्या हैSTEAM दरअसल ऐसे विषयों का एक समूह है, जिसमें रचनात्मक सोच और डिजाइन जैसे कलात्मक कौशल शामिल होते हैं। यह नाम STEM से आया है। कला यानी आर्ट्स को भी इसमें जोड़कर इसे STEAM कहा जाता है। इसमें आने वाले विषयों के बारे में हमने ऊपर बताया है, जो हैं - साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स और मैथ्स।

बेनेट यूनिवर्सिटी ने इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम को विकसित करने की पहल की है। इसके जरिए होनहार उम्मीदवारों को न सिर्फ वित्तीय मदद मिलेगी, बल्कि उनको सही मार्गदर्शन भी मिलेगा। इससे उनका शैक्षणिक अनुभव भी बढ़ेगा। इस कॉम्प्रिहेंसिव अप्रोच का एक ही उदेश्य है और वह यह सुनिश्चित करना कि एनरोल होने वाली महिलाएं अपने करियर में सफलता के झंडे गाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होकर बाहर निकलें।

End Of Feed