Bennett University ने लॉन्च किया टीवी एंड डिजिटल जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन
Bennett University Admission 2024: हाल ही में टाइम्स ग्रुप के बेनेट यूनिवर्सिटी ने टीवी एंड डिजिटल जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है। ऐसे में यदि आप भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट applications.bennett.edu.in पर एप्लीकेशन फॉर्म सकते हैं।
Bennett University Admission 2024: बेनेट यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया टीवी एंड डिजिटल जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स
Bennett University Admission 2024: यदि आप भी पत्रकारिता जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो टाइम्स ग्रुप आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर (Bennett University Admission) आया है। हाल ही में टाइम्स ग्रुप के बेनेट यूनिवर्सिटी ने टीवी एंड डिजिटल जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स (PG Diploma In TV & Digital Journalism) लॉन्च किया है। खास बात यह है कि टाइम्स ग्रुप के इस संस्थान में आपको नौकरी व इंटर्नशिप की गारंटी (Bennet University Admission In Journalism) दी जाएगी। हालांकि ध्यान रहे यहां मात्र 30 सीटें उपलब्ध है। योग्य और इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट applications.bennett.edu.in पर तुरंत जाकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
PG Diploma In TV & Digital Journalism: एक साल का कोर्सबता दें यह उन छात्रों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जो महज एक वर्ष की पढ़ाई के बाद मीडिया जगत में कदम रखना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीजी डिप्लोमा इन टीवी एंड डिजिटल जर्नलिज्म मात्र 1 वर्ष का प्रोग्राम है। स्टूडेंट्स नीचे दिए आसान स्टेस के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
Bennett University Admission In TV & Digital Journalism- सबसे पहले applications.bennett.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Apply Now वाले लिंक पर क्लिक करें।
- आपके दाई ओर रजिस्ट्रेशन का कॉलम दिख जाएगा।
- यहां Candidate Name, Email Address, Select Programe, slect state करें।
- अब कैप्चा एंटर कर रजिस्टर लिंक पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैनकर अपलोड करें।
- आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
PG Diploma In TV & Digital Journalism: Apply Online
ध्यान रहे इसके अलावा ऑफलाइन एडमिशन का विकल्प भी मौजूद है। हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को Bennet University विजिट करना होगा।
Bennett University Admission 2024-25: ये कोर्स भी उपलब्धआपकी जानकारी के लिए बता दें कि मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के अलावा नीचे दिए ये अन्य कोर्स भी उपलब्ध हैं।
BA Mass Communication | 3yrs/4yrs |
BA Films, TV Web Series | 3 yrs/4yrs |
Masters In Mass Communication - | 2 yrs |
PG Diploma In TV & Digital Journalism | 1 Yr |
Bennett University Admission 2024-25: इन कोर्सेज के लिए भी पॉपुलरबता दें बेनेट यूनिवर्सिटी जर्नलिज्म के अलावा बीटेक सीएसई, बीसीए, एमसीए, एमटेक सीएसई, एमटेक+पीएचडी.सीएसई, पीजी डिप्लोमा इन सीएसई, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी व एलएलएम और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट बीबीए, एमबीए, बीबीए+एमबीए के लिए भी मशहूर है।
Bennett University Admission: कॉलेज में ये खास सुविधाएंबता दें Bennet University में स्टूडेंट्स को अच्छी पढ़ाई के साथ नीचे दी ये सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
- एसी
- हॉस्टल्स
- डिस्पेंसरी
- लाइब्रेरी
- फूड कोर्ट्स
- शॉपिंग सेंटर्स
- स्पोर्ट्स कोर्ट
- जिम
महत्वपूर्ण जानकारीयहां एडमिशन के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बार ऑफिशियल साइट पर विजिट करें। इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 1800-103-8484 पर कॉल कर सकते हैं और Whatsapp +91-88603-09257 या ईमेल आईडी admissions@bennettuniversity.co के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited