Bennett University Uphoria 2024: बेनेट विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव यूफोरिया 2024 का समापन, जानें महत्वपूर्ण प्वॉइंट्स

Bennett University News in Hindi: बेनेट विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, Uphoria 2024 का समापन हो गया। उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का शानदार मिश्रण देखने को मिला। इस दौरान छात्रों ने विविध प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया।

bennett university, bennett university Uphoria 2024

बेनेट यूनिवर्सिटी, यूफोरिया 2024

Bennett University News in Hindi: बेनेट विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, Uphoria 2024 का समापन हो गया। उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का शानदार तालमेल देखने को मिला। इस दौरान छात्रों ने विविध प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया। जबरदस्त डांस कॉम्पिटिशन से लेकर कविताओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जानें कितना खास था इवेंट, कौन से हुए कॉम्पिटिशन व कैसा था लोकप्रिय गायक 'शान' का पफॉर्मेंन्स

एनर्जेटिक डांस स्टाइल से शुरू हुआ कार्यक्रम

दिन की शुरुआत फ्रीस्टाइल फ्रेंजी (Freestyle Frenzy) नाम के डांस कॉम्पिटिशन के साथ हुई, जो कि बहुत ही एनर्जेटिक था, माहौल और भी शानदार होता गया जब प्रतिभागी अपनी विशिष्ट शैली के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरते गए।

असाधारण प्रदर्शन से बंध गए दर्शक

कोरियोग्राफी और फुटवर्क देखकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था, साथ ही यह सवाल भी कि कौन जीतेगा, इस रोमांच ने लोगों को बांधे रखा। बहरहाल, Uphoria 2024 के स्टेज पर आगे Groove Wars का आयोजन किया गया, जो कि एक पश्चिमी देशों का ग्रुप डांस स्टाइल था। इस दौरान हरेक ग्रुप ने असाधारण प्रदर्शन कर एक ही जगह खड़े रहने व सांस रोकने के लिए मजबूर कर दिया। इतना रचनात्मकता प्रदर्शन था कि जज लोगों के लिए निर्णय लेना कठिन हो गया कि किस अव्वल ठहराया जाए।

जब कविता प्रतियोगिता से लोग हुए हैरान

डांस के बाद वक्त था कविता प्रतियोगिता का, जिसमें छात्रों ने एक से एक प्रभावित करने वाले जोरदार शब्दों के माध्यम से खुद को व्यक्त किया। छात्रों के शब्दकोष में ऐसा जादू दिखा कि कोई भी तालियों की गड़गड़ाहट बनी रही। कविताओं में व्यक्तिगत पहचान और सामाजिक मुद्दों से लेकर प्रेम जैसे विषय भी थे।

नुक्कड़ नाटक

कविताओं के बाद भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया, विचारपूर्ण बातचीत और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा लिखित और प्रदर्शित नुक्कड़ नाटक (Street show) से सभी मनोरंजित हुए।

कौन थे जज?

प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और थिएटर कलाकार नसीर अब्दुल्ला (Naseer Abdullah) ने जज के रूप में अध्यक्षता की। प्रदर्शन देखने के बाद अब्दुल्ला ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, "थिएटर के प्रति उनका समर्पण और जागरूकता बढ़ाने के लिए इस मंच का उपयोग करने की उनकी क्षमता वास्तव में सराहनीय है।"

अद्वितीय और ऊर्जावान प्रदर्शन

इन कार्यक्रमों का समापन बीट ब्लिट्ज (Beat Blitz) के साथ हुआ, जो कि एक वेस्टर्न डांस है। सोलो डांस की बात करें तो डांसरों ने आत्मविश्वास के साथ मंच का इस्तेमाल किया और भीड़ को अपनी व्यक्तिगत शैली और तकनीक से प्रभावित किया।

लोकप्रिय कलाकार 'शान' का प्रदर्शन

शाम का लोकप्रिय कलाकार 'शान' का प्रदर्शन रखा गया था, जिनकी बहुत बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। उन्होंने 'मैं हूं डॉन' और 'चांद सिफारिश' जैसे हिट गानों को गाया। मशहूर कलाकार 'शान' ने हर उस गाने को गुनगुनाया जिससे हर वर्ग को सुनने में मजा आए। संगीत कार्यक्रम के अंत में लोग वन्स मोर वन्स मोर का नारा लगा रहे थे, जिससे पता चलता है कि लोगों ने कितना हाई हाई पफॉर्मेंस को एन्जॉव किया। सभी लोगों के शानदार प्रदर्शन से यूफोरिया 2024 वास्तव में एक अविस्मरणीय कार्यक्रम बन गया।

(यह लेख टाइम्स नाउ डिजिटल के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी की बी.ए. द्वितीय वर्ष की पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्रा वनिशा राजेश सिंह द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है, जिसका यहां अनुवाद किया गया है)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited