Bennett University Uphoria 2024: बेनेट विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव यूफोरिया 2024 का समापन, जानें महत्वपूर्ण प्वॉइंट्स

Bennett University News in Hindi: बेनेट विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, Uphoria 2024 का समापन हो गया। उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का शानदार मिश्रण देखने को मिला। इस दौरान छात्रों ने विविध प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया।

बेनेट यूनिवर्सिटी, यूफोरिया 2024

Bennett University News in Hindi: बेनेट विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, Uphoria 2024 का समापन हो गया। उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का शानदार तालमेल देखने को मिला। इस दौरान छात्रों ने विविध प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया। जबरदस्त डांस कॉम्पिटिशन से लेकर कविताओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जानें कितना खास था इवेंट, कौन से हुए कॉम्पिटिशन व कैसा था लोकप्रिय गायक 'शान' का पफॉर्मेंन्स

एनर्जेटिक डांस स्टाइल से शुरू हुआ कार्यक्रम

दिन की शुरुआत फ्रीस्टाइल फ्रेंजी (Freestyle Frenzy) नाम के डांस कॉम्पिटिशन के साथ हुई, जो कि बहुत ही एनर्जेटिक था, माहौल और भी शानदार होता गया जब प्रतिभागी अपनी विशिष्ट शैली के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरते गए।

End Of Feed