Best Engineering College: IIT, IIM को टक्कर देता है यूपी का ये कॉलेज, BTech छात्र को मिली 1 करोड़ की नौकरी

Best BTech College in UP: आईआईआईटी इलाहाबाद के प्लेसमेंट सेशन में टॉप कंपनियां हिस्सा लेती हैं। पिछले साल यहां के छात्र अनुराग मकाडे ने 1.25 करोड़ का पैकेज अर्जित किया था। अनुराग को विदेशी कंपनी से जॉब ऑफर आए थे। NIRF Ranking में भी IIIT Allahabad का नाम शामिल है।

IIIT इलाहाबाद कैंपस

Best Engineering College in UP: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर पता कर लें। बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात आती है तो लोग IITs का नाम सबसे पहले सामने आता है। हालांकि, इनसे अलग भी कई ऐसे कॉलेज हैं जो लाखों-करोड़ों में प्लेसमेंट कराते हैं। प्रयागराज में स्थित IIIT Allahabad का नाम ऐसे ही कॉलेज में शामिल है।

आईआईआईटी इलाहाबाद का नाम अपने 100% कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए मशहूर है। पिछले साल यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 1.02 करोड़ का था। इसी को जारी रखते हुए इस साल भी यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट करोड़ों में देखा गया है।

टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट

आईआईआईटी इलाहाबाद के प्लेसमेंट सेशन में टॉप कंपनियां हिस्सा लेती हैं। प्लेसमेंट के लिए में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, डीई शॉ, डेलॉइट, स्प्रिंकलर, एक्सेंचर, कैपजेमिनी, फ्लिपकार्ट, मॉर्गन स्टेनली, विप्रो जैसी कंपनियों से जॉब ऑफर आते हैं। साल 2022 में यहां के 261 छात्रों का सेलेक्शन कैंपस प्लेसमेंट में हुआ था।

End Of Feed