Sanskrit Motivational Shlok for students: संस्कृत के इन 7 श्लोकों में छिपा है टॉपर बनने का राज, आज ही गांठ बांध लें

Best Sanskrit Motivational Shloka for students: आज हम आपके लिए लाएं हैं संस्कृत के 7 ऐसे श्लोक जिनमें टॉपर बनने का राज छिपा है। इन श्लोक में बताया गया है कि छात्र को कैसा होना चाहिए। अगर आप संस्कृत के इन श्लोक में बताई गई बातों को अपने भीतर उतार लेंगे तो टॉप करने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा।

Best Sanskrit Motivational Shlok for students

Best Sanskrit Motivational Shloka for students: जिंदगी की भीड़ में सूरज सा चमकना है तो मेहनत की रणनीति बदलनी पड़ती है। हर रोज किसी न किसी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जा रहा है। इन रिजल्ट में कोई टॉप करता है तो कोई फेल होता है। टॉप करने वाले और फेल होने वाले एक ही क्लास के छात्र होते हैं, फिर ऐसा क्या है कि एक टॉप और एक फेल। दरअसल, सही रणनीति है जो टॉपर बना देती है। आज हम आपके लिए लाएं हैं संस्कृत के 7 ऐसे श्लोक जिनमें टॉपर बनने का राज छिपा है। इन श्लोक में बताया गया है कि छात्र को कैसा होना चाहिए। अगर आप संस्कृत के इन श्लोक में बताई गई बातों को अपने भीतर उतार लेंगे तो टॉप करने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा।

Inspirational Sanskrit Shlokas to become topper

काक: चेष्टा, बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च। अल्पाहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंचलक्षणम् ॥

अर्थ - कौए की तरह चतुर, बगुले की तरह ध्यान करना, स्वान की तरह कम नींद लेना, कम खाना और ग्रह त्याग करना ही विद्यार्थी के पांच लक्षण होते हैं।

विद्वानेवोपदेष्टव्यो नाविद्वांस्तु कदाचन । वानरानुपदिश्याथ स्थानभ्रष्टा ययुः खगाः ॥

अर्थ - सलाह समझदार को देनी चाहिए ना कि किसी मुर्ख को. ध्यान रहे कि बंदरो को सलाह देने के कारण पक्षियों ने भी अपना घोंसला गवां दिया था।

End Of Feed