Bharat Bandh 2024: 16 फरवरी को भारत बंद, क्या बंद रहेंगे देशभर के स्कूल
Bharat Bandh 2024 Date News: दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन के बीच, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और SKM ने 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल, ग्रामीण भारत बंद की घोषणा की है। ऐसे में स्कूली छात्रों व अभिवाहकों की चिंता भी बढ़ गई है।
भारत बंद पर स्कूल खुलेंगे या नहीं
Check Bharat Bandh School Holiday Live Updates Here
क्या भारत बंद पर 16 फरवरी को स्कूल बंद रहेंगे?
ग्रामीण बंद देशव्यापी हड़ताल का समय 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। अभी तक सरकार या स्कूल प्रशासन द्वारा स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्कूलों के संचालन पर किसान आंदोलन व भारत बंद का क्या असर पड़ेगा। जब तक कोई निर्देश नहीं आता है तब तक छात्र तय शिड्यूल के अनुसार ही चलेंगे।
भारत बंद का असर
दोपहर में, किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच देश भर में मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में शामिल होंगे। अधिकांश राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे के लिए बंद रहेंगे। "इस दिन, गांव सभी कृषि गतिविधियों और मनरेगा और ग्रामीण कार्यों के लिए बंद रहेंगे। कोई भी किसान, कृषि श्रमिक या ग्रामीण श्रमिक उस दिन काम नहीं करेगा।
भारत बंद पर स्कूल बंद
राज्य सरकारों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा नहीं की है। बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इस दौरान संभावना कम है कि स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल खुलने या बंद होने के संबंध में सटीक जानकारी के लिए संबंधित स्कूलों के संपर्क में रहें।
छूट वाली सेवाएं
आपातकालीन सेवाएं, जिनमें एम्बुलेंस संचालन, समाचार पत्र वितरण और शादियों और चिकित्सा दुकानों के लिए आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र भी इससे अप्रभावित रहेंगे। सीबीएसई ने कल 14 फरवरी को एक अहम नोटिस जारी किया है, जिसे यहां से देखें।
यह भी पढ़ें - सीबीएसई का नया नोटिस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited