Bharat Bandh Today: आज भारत बंद का ऐलान, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
Bharat Bandh News School College Closed: एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में सामाजिक संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। आज यानी 21 अगस्त 2024 को भारत बंद (Bharat Bandh August 21) का आव्हान किया गया है। भारत बंद का असर शिक्षण संस्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया गया है।
भारत बंद का असर
Bharat Bandh News School College Closed: एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान में बुधवार को भारत बंद रहेगा।आज यानी 21 अगस्त 2024 को सामाजिक संगठनों द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है। भारत बंद का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राजस्थान के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद (School College Closed) करने का ऐलान किया गया है। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि आज कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस रिपोर्ट के जरिए जानिए कहां-कहां स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई है।
जयपुर में स्कूल बंद
भारत बंद को देखते हुए जयपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। सामाजिक संगठनों द्वारा देशव्यापी भारत बंद के ऐलान के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर से मिले फीडबैक के बाद आदेश जारी किए गए।
पुलिस ने भी जारी की एडवाइज़री
21 अगस्त को आह्वान किये जा रहे भारत बंद के मद्देनजर जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने शहर में कानून व्यवस्था एवं शांति के संबंध में निम्न एडवाइजरी जारी की है।
- बंद शांतिपूर्वक रहे व कानून व्यवस्था एवं नियमों का उल्लंधन बर्दाश्त नहीं किया जाए। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- बंद के दौरान किसी प्रकार की आपातकालीन सेवाएँ प्रभावित नहीं रहें।
- शहर में शांति, कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखें।
- सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी। किसी भी प्रकार की भ्रामक बातें न फैले एवं अफवाहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
- पुलिस नियंत्रण कक्ष पर कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी समय समय पर अपडेट की जायेगी एवं थाना क्षेत्रों पर सूचना तंत्र सक्रिय कर नजर रखी जायेगी।
- राजकीय,सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो।
- शांति पूर्वक मार्च में असामाजिक एवं शरारती तत्वों से सावधानी बरतें।
जयपुर के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर , दौसा, झुंझुनूं , जैसलमेर, डीडवाना, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक में भी प्रशासन ने भी स्कूलों कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की है। वहीं, कोटा के ग्रामीण इलाकों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।
School College Closed District Wise Notice: Check Here
बीकानेर में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
देशव्यापी भारत बंद के ऐलान के बाद राजस्थान के बीकानेर जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में भी अवकाश घोषित कर दी गई है। बीकानेर में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी किए हैं।
दौसा में बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
देशभर में प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए राजस्थान के दौसा जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार ने जिले के सभी कोचिंग, लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश रहेगा।
कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद
भारत बंद का असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं को रोकने और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। बुधवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भरतपुर जिले में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी। करौली जिले में भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited