BHU Admission 2024: बीएचयू में कैसे मिलता है एडमिशन, जानें आवेदन, फीस, कोर्स से जुड़ी हर जानकारी

BHU Admission 2024 Banaras Hindu University PG Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दाखिला चाहते हैं तो पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bh.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बीएचयू में दाखिले की प्रक्रिया क्या है, बीएचयू में दाखिला कैसे मिलता है।

BHU Admission 2024 Banaras Hindu University PG Admission

BHU Admission 2024 Banaras Hindu University PG Admission

BHU Admission 2024 Banaras Hindu University PG Admission: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसे प्रायः बीएचयू कहा जाता है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय जी द्वारा सन् 1916 में बसंत पंचमी के पुनीत दिवस पर की गई थी। इस विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं। मुख्य परिसर (1300 एकड़) वाराणसी में स्थित है जिसकी भूमि काशी नरेश ने दान की थी। मुख्य परिसर में 6 संस्थान्, 14 संकाय और लगभग 140 विभाग है। विश्वविद्यालय का दूसरा परिसर मिर्जापुर जनपद में बरकछा (2700 एकड़) पर स्थित है। 75 छात्रावासों के साथ यह एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है जिसमें 30,000 से ज्यादा छात्र अध्ययनरत हैं जिनमें लगभग 34 देशों से आये हुए छात्र भी शामिल हैं।

बनारस हिंदू विश्विविद्यालय (बीएचयू) में दाखिला चाहते हैं तो पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bhu.ac.in/Site/Home के माध्यम से भी बीएचयू एडमिशन 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बीएचयू में दाखिले की प्रक्रिया क्या है, बीएचयू में दाखिला कैसे मिलता है। देश के टॉप यूनिवर्सिटी में गिने जाने वाले बीएचयू में 190 से ज्यादा कोर्स, 35 से ज्यादा फैकल्टी, 16 डिपार्टमेंट, 6 संबद्ध महाविद्यालय और 3 इंस्टीट्यूट हैं।

BHU PG Admission 2024 Apply Link

  • बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और पीजी रजिस्ट्रेशन कम काउंसलिंग 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • खुद को रजिस्टर करें और फिर अपने अकाउंट में फिर से लॉग इन करें।
  • क्रेडेंशियल दर्ज करें और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें।

BHU Admission 2024: कैसे होता है चयन

उम्मीदवार CUET PG 2024 फॉर्म भरते समय BHU का चयन किया होगा और विश्वविद्यालय के PG कार्यक्रमों के लिए संबंधित परीक्षा में उपस्थित हुए होंगे। बीएचयू में दाखिले के लिए यूजी कोर्स के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा देनी होती है। वहीं पीजी कोर्सेस के लिए सीयूईटी पीजी की परीक्षा देनी होती है। BHU की तरफ से कई अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इन कोर्स में दाखिले कि लिए सीयूईटी की जरूरत नहीं होती है।

BHU Admission के लिए इन कोर्स में CUET जरूरी

  • BA (Hons) Social Sciences
  • BA (Hons) Arts
  • Shashtri (Hons)
  • BA LLB (Hons)
  • B.Com. (Hons)/ B.Com (Hons.) FMM
  • B.Sc. (Hons.) Maths group & Biology group
  • B.Sc. (Hons.) Agriculture
  • B.Tech. in Dairy Technology
  • B.Tech. in Food Technology
  • Bachelor of Performing Arts (BPA)
  • Bachelor of Fine Arts (BFA)
  • Bachelor of Vocational Courses

BHU PG admission 2024: बीएचयू के लिए योग्यता

NTA-CUET (PG) के आयोजित किए हुए एंट्रेस टेस्ट में आपने जिस सब्जेक्ट को विकल्प के रूप में चुना हो। पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए NTA -CUET (PG) का स्कोर के आधार पर चयन होगा। बीएचयू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई को 11:59 PM तक खत्म हो जाएगी।

इन कोर्स के लिए अलग से होती है परीक्षा

बीएचयू से बीटेक, मेडिकल अथवा एमबीए करने के लिए अलग अलग परीक्षाएं देनी होती है। IIT BHU में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड निकालना होता है। इसी तरह, MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्स करने के लिए नीट परीक्षा देनी होती है। MBA में एडमिशन कैट परीक्षा के आधार पर होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited