BHU Admission without CUET: क्या सीयूईटी के बिना बीएचयू में एडमिशन मिल सकता है? जानें कौन-कौन से कोर्स

BHU Short Term Course Admission 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का नाम देश के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शामिल है। यहां एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। यहां यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET Exam पास करना होता है। हालांकि, कई ऐसे कोर्स भी हैं जिनमें एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा नहीं देनी होती है।

BHU में एडमिशन

BHU Short Term Diploma Courses Admission 2024: देश के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU का नाम पांचवे स्थान पर है। बीएचयू के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन लिए अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET परीक्षा देनी होती है। बीएचयू में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा भी कई कोर्स कराए जाते हैं। आइए जानते हैं कि बीएचयू में CUET पास किए बिना एडमिशन कैसे ले सकते हैं और यहां कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं।

BHU NIRF Ranking 2024: देश में 5वां स्थान

हाल ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से देश के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग जारी की गई है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2024) में टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बीएचयू को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। अपने बेस्ट फैकल्टी, प्लेसमेंट और रिजल्ट को लेकर यह यूनिवर्सिटी पिछले कई सालों से टॉप लिस्ट में शामिल है। आइए जानते हैं यहां CUET के बिना एडमिशन कैसे ले सकते हैं।

BHU SCS Course: बीएचयू के स्पेशन कोर्स

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफ हेल्थ केयर मैनेजमेंट6 महीने
पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग1 साल
पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवरटाइजिंग डिजाइन1 साल
सर्टिफिकेट कोर्स इन हैंडलूम एंड हैंडिक्राफ्ट6 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग6 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग6 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्म काण्ड1 साल
भोजपुरी लैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स4 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन आयुर्वेद पेन मैनेजमेंट1 साल
सर्टिफिकेट कोर्स इन प्लास्टिक आर्ट6 महीने
BHU Special Courses List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
End Of Feed