Bihar BEd CET 2024: जारी हुआ बिहार बीएड सीईटी का नोटिफिकेशन, 3 मई से करें अप्लाई, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
Bihar BEd CET 2024: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा ने बिहार बीएड सीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर 3 मई से 26 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar BEd CET 2024
Bihar BEd CET Notification 2024: बिहार बीएड सीईटी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा ने बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar BEd CET 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर 3 मई से 26 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 27 मई से 2 जून 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे।
Bihar BEd CET 2024 Date: इस तारीख को होगी परीक्षा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिहार बीएड सीईटी का आयोजन 25 जून को किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 जून को जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में 120 अंक के 120 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। ध्यान रहे कि इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा।
Bihar BEd CET 2024: कौन कर सकेगा अप्लई
बिहार बीएड सीईटी के लिए किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री या फिर साइंस/ सोशल साइंस/ह्यूमैनिटीज/कॉमर्स में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कम से कम 55% अंकों के साथ साइंस और मैथ्स में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply for Bihar BEd CET 2024
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
- फिर बिहार बीएड सीईटी 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यकदस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
Bihar BEd CET 2024 Application: कितना देना होगा शुल्क
बिहार बीएड सीईटी एप्लीकेशन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग/महिला अभ्यर्थियों को 750 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited