Bihar Board 10th, 12th Result 2023: कब आएगा बिहार बोर्ड रिजल्ट, जानें पिछले सालों का रिकॉर्ड

Bihar Board 10th 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। बोर्ड ने कक्षा 12वीं के अलावा आज कक्षा 10वीं की भी आंसर-की जारी कर दी है। अब बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे भी वेबसाइट पर जारी करेगा।

Bihar Board Result 2023 Date

Bihar Board Result 2023 Date

Bihar Board 10th 12th Result 2023, Bihar Board Inter and Matric Result 2023 Date: बिहार बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अब बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट भी जारी करेगा। जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी। वहीं, एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए 'BIHAR12' या 'BIHAR10' और अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके 56263 नंबर पर भेजना होगा।

Bihar Board 10th 12th Exam 2023: कब हुई परीक्षा

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा में 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र शामिल हुए थे। अब स्टूडेंट्स बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar Board 10th 12th Result 2023 Date and Time: Check here

BSEB 10th 12th Result 2023: पिछले सालों का रिकॉर्ड

YearBihar Board 10th Result DateBihar Board 12th Result Date
202231 मार्च 16 मार्च
2021 5 अप्रैल26 मार्च
202026 मई 24 मार्च
20196 अप्रैल30 मार्च
Bihar Board 10th 12th Result 2023: कब तक आएगा रिजल्ट

बीते कुछ सालों के ट्रेंड के मुताबिक, बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि 10वीं व 12वीं का रिजल्ट अलग अलग जारी होगा। हालांक, 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Bihar Board 10th 12th Result 2023: इतने नंबर जरूरी

बिहार बोर्ड में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशित अंक हासिल करना होगा। इससे कम अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल और मई में होगी। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited