Bihar Board 10th 12th Result 2025: मार्च में आएगा बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट, जानें कब घोषित होंगे 10वीं के नतीजे
Bihar Board 10th 12th Result 2025: बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा। जबकि, कक्षा 10वीं के नतीजे अप्रैल में जारी होंगे।

Bihar Board 10th 12th Result 2025 Date OUT
Bihar Board 10th 12th Result 2025: बिहार बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट की तारीख जल्द घोषित करेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा। जबकि, कक्षा 10वीं के नतीजे अप्रैल में जारी होंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे। इसके बाद ही रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा यहां भी बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 की डायेरक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
Bihar Board 10th 12th Result 2025: एसएमएस पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 25 फरवरी तक किया गया था। वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चली थी। अब इस परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट चेक करने के लिए आपको BIHAR12Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। वहीं, 10वीं रिजल्ट के लिए BIHAR10Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। कुछ मिनटों में ही आपके मोबाइल पर रिजल्ट का एसएमएस मिल जाएगा।
How to download BSEB 10th 12th Result 2025
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब स्टडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB Bihar Board Result 2025: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

Education News Today: प्राइवेट स्कूल की मनमानी खत्म, यूनिफॉर्म और किताबों की नहीं कर सकते जबरन बिक्री, जारी हुआ निर्देश

AISSEE Admit Card 2025: एनटीए ने जारी किया अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

RRB Technician DV Admit Card 2025: आरआरबी ने जारी किया टेक्नीशियनल डीवी के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

SSC MTS Final Answer Key 2024: जारी हुई एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की, ssc.gov.in से ऐसे करें चेक

RPSC RAS Mains 2023 Marks: जारी हुए राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के अंक, तुरंत करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited