Bihar Board 10th Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू, देखें सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल

Bihar Board 10th Date Sheet 2025 Released: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार बोर्ड की डेटशीट जारी हो गई है। बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और bsebmatric.org पर देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं की डेटशीट

Bihar Board 10th Date Sheet 2025 Released: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार बोर्ड की डेटशीट जारी हो गई है। बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और bsebmatric.org पर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र कमर कस लें परीक्षा को अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

डेटशीट के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बीएसईबी ने डीएलएड सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा और अन्य परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की है।

Bihar Board 10th Subject Wise Time Table: किस सब्जेक्ट की कब होगी परीक्षा?

परीक्षा की तारीखपहली पाली की परीक्षा (सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक) दूसरी पाली की परीक्षा (दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 05.15 बजे तक)
17 फरवरी 2025मातृभाषा (101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली)मातृभाषा (201-हिन्दी, 202-बंगला, 203-उर्दू एवं 204-मैथिली)
18 फरवरी 2025110-गणित210-गणित
19 फरवरी 2025द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिन्दी)द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिन्दी)
20 फरवरी 2025111-सामाजिक विज्ञान211-सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 2025112-विज्ञान212-विज्ञान
24 फरवरी 2025ऐच्छिक विषय (114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)ऐच्छिक विषय (214-उच्च गणित, 215-वाणिज्य, 216-अर्थशास्त्र, 221-फारसी, 222-संस्कृत, 223-अरबी एवं 224-मैथिली)
25 फरवरी 2025व्यावसायिक ऐच्छिक विषय 127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आईटी/आईटी ट्रेड-----
End Of Feed