Bihar Board Result Toppers List: इन बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स को मिलेंगे ईनाम, देखिए मैट्रिक की टॉपर लिस्ट

Bihar Board Topper List 2023 Class 10: बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है और बीएसईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम के साथ टॉपर्स के नाम की घोषणा भी कर दी गई है। बीएसईबी की ओर से वेरिफिकेशन और मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरने के बाद साल 2023 बिहार बोर्ड रिजल्ट में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले अव्वल छात्रों के नाम घोषित हो गए हैं।

Bihar Board Class 10th Result Topper List

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट टॉपर लिस्ट

BSEB Bihar Board 10th Toppers List and Price 2023: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड बीएसईबी कक्षा 10वीं या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक की अंतिम परीक्षा का रिजल्ट आज 31 मार्च को दोपहर के समय जारी हो गया है। घोषित होने के बाद अब छात्र अब अपना स्कोर results.biharboardonline.com या फिर biharboardonline.bihar.gov.in की मदद से पोर्टल पर देख सकते हैं। बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट का ऐलान हुआ है।

इसके साथ इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम के टॉपर्स (BSEB, Bihar Board Exam Result 2023 Toppers) को लेकर घोषणा भी हो चुकी है। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की तरह कक्षा 10वीं रिजल्ट टॉपर्स लिस्ट में भी छात्राओं का दबदबा देखने को मिल रहा है।

Bihar Board Class 10th Toppers List: इस बार के बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम इस प्रकार हैं। इस साल मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 489 अंक हासिल करके टॉप किया है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर दो छात्राएं रही हैं। नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर भी 484 अंक हासिल करने वाले तीन छात्र-छात्राएं हैं जिनके नाम संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित हैं।

Bihar Board 10th Exam Toppers: यहां पर टेबल में भी पूरी लिस्ट को देख सकते हैं, जिसमें टॉप 4 रैंक हासिल करने वाले 12 छात्रों के नाम शामिल हैं।

रैंकछात्र-छात्राओं के नाम500 में से हासिल अंक
1.मोहम्मद रुम्मान अशरफ, शेखपुरा489
2.नम्रता कुमारी, भोजपुर486
2.ज्ञानी अनुपमा, औरंगाबाद486
3.संजू कुमारी, नालंदा484
3.भावना कुमारी, पश्चिमी चंपारण484
3.जयनंदन कुमार पंडित, लखीसराय484
4.स्नेहा कुमारी483
4.नेहा प्रवीण483
4.श्वेता कुमारी483
4.अमृता कुमारी483
4.विवेक कुमार483
4.शुभम कुमार483
Bihar Board Class 10th Toppers Price and Rewards: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं टॉप 10 बीएसईबी मैट्रिक रैंकधारकों को नकद पुरस्कार मिलेगा। रैंक 1 को 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप, 1 किंडल ईबुक रीडर दिया जाएगा। सेकेंड रैंक धारक को 75,000 रुपये, 1 लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर मिलेगा। तीसरी रैंक वालों को 50,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर और चौथी से 10वीं रैंक वालों को 10,000 रुपये, एक लैपटॉप, एक किंडल मिलेगा।

यहां पर बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में जारी की गई मैट्रिक परीक्षा परिणाम यानी कक्षा 10वीं रिजल्ट की पूरी टॉपर्स लिस्ट को देखा जा सकता है।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट यहां करें चेक (Bihar Board Class 10th Result 2023)

सबसे पहले बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।

यहां से बिहार बोर्ड मैट्रिक या कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक को खोलें।

इसके बाद बीएसईबी रोल नंबर और किसी अन्य पूछी जानकारी के साथ लॉग इन कर लें।

इस भरे हुए विवरण को सब्मिट करने के बाद स्कोरकार्ड को चेक किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल 16,10,657 छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 7,90,920 छात्र और 8,19,737 छात्राएं थीं। इसनमें से कुल 4,74,615 ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है, इसमें 2,00,682 छात्राएं और 2,73,933 छात्र शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited