BSEB 12th Commerce Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां सबसे पहले करें चेक
Bihar board 12th commerce result 2024 in Hindi Date (बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स रिजल्ट 2024): बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक आयोजित की गईं थीं। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट - secondary.biharboardonline.com पर होगी।
आने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक आयोजित की गईं थीं। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा होली से पहले हो सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से मार्कशीट देख सकेंगे।
Bihar Board 12th Commerce Result ऐसे चेक करें
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट - secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद BSEB Bihar Board 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अगले पेज पर रोल नंबर और रोल कोड से लॉगिन करें।
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
BSEB 12th Result: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट?
बिहार बोर्ड की ओर से सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सभी स्ट्रीम के साथ ही कॉमर्स का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 83.7 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। वहीं 12वीं कॉमर्स में 93.95 फीसदी छात्र- छात्राएं पास हुए थे। इसमें लड़कियों ने टॉप किया था। टॉप 5 में 4 लड़कियां ही थीं।
बिहार बोर्ड में पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया था। इनके अलावा 3 और लड़कियों ने टॉप 5 में शामिल थीं। कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 5 स्टूडेंट्स सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक, भूमि कुमारी, तनुजा सिंह, कोमल कुमारी थे।
पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 30475 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 12975 सेंकड डिवीजन और 2730 थर्ड डिवीजन में पास हुए थे। वहीं, औरंगाबाद जिले के एक किसान की बेटी सौम्या शर्मा ने इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉपर थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited