Bihar Board 12th Compartment 2024: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन आज से, जानें कब होगी परीक्षा

Bihar Board 12th Compartment Exam 2024: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इंटरमीडिएट में एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

BSEB 12th Compartment Exam.

बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा

Bihar Board 12th Compartment Exam 2024: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी किया गया। इस परीक्षा में कुल 87.21 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई। वहीं, इंटरमीडिएट में एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल कंपार्टमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 मार्च 2024 से शुरू हो रही है।

बिहार बोर्ड 12वीं में प्राप्त अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्र स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

Bihar Board 10th Result 2024 Date and Time Update: Click Here

BSEB 12th Compartment के लिए करें आवेदन

  • कंपार्टमेंट परीक्षा में आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही Senior Secondary Compartment Exam 2024 के लिंक पर जाएं।
  • इसके बाद Registration Here के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, रोल कोड जैसी डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
कितने छात्र हुए फेल?

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 12,91,684 लड़के और लड़कियां शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 11,26,439 एग्जाम में पास हुए। बिहार बोर्ज 12वीं के तीनों स्ट्रीम मिलाकर 1,63,216 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए हैं। इस साल इंटरमीडिएट में कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। साइंस स्ट्रीम में 87.80 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 86.15 प्रतिशत और काॅमर्स स्ट्रीम में 94.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्र 4 अप्रैल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने अभी कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट नहीं घोषित की है। BSEB की ओर से biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षा की तारीख घोषित होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited