Bihar Board Result 2023: जब बिहार बोर्ड की टॉपर निकली थी फेल, जानें विवादों के चलते कब कब हुई BSEB की किरकिरी

Bihar Board 12th Result 2023 Controversies: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने वाली है। बिहार बोर्ड का परीक्षा में होने वाली धांधली और नकल को लेकर भी विवादों से पुराना नाता रहा है। जानें कब कब विवादों के चलते बीएसईबी की किरकिरी हुई।

Bihar Board Result 2023: जब बिहार बोर्ड की टॉपर निकली थी फेल, जानें विवादों के चलते कब कब हुई BSEB की किरकिरी

Bihar Board 12th Result 2023 Controversies: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने वाली है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं आंसर-की 3 मार्च को जारी की गई और स्टू़डेंट्स को 6 मार्च तक आपत्ति दर्ज जराने का समय दिया गया था। बिहार बोर्ड का परीक्षा में होने वाली धांधली और नकल को लेकर भी विवादों से पुराना नाता रहा है। लगातार हुई धांधलियों से बचने के लिए अब बिहार बोर्ड (Bihar Board Patna) ने परिणाम घोषणा से पहले टॉपर को परखने का एक तरीका ढूंढ निकाला है जिसके तहत कॉपी चैक करने के बाद बोर्ड टॉपर छात्रों को फिजिकली वेरीफिकेशन के लिए बुलाता है, जिसमें छात्र का सब्जेक्ट के हिसाब से इंटरव्यू लिया जाता है। इसी के साथ कुछ आंसर लिखवाकर उसकी हैन्ड-राइटिंग चैक की जाती है। सभी चीजें ठीक होने पर ही छात्र को टॉपर घोषित किया जाता है। आज हम आपने इस लेख में बिहार के कुछ ऐसे ही टॉपर छात्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनकर आप भी चकित रह जाएंगे।

Bihar Board 12th Result 2023 Today Date and Time LIVE

साल 2016 की टॉपर Bihar Board topper

बिहार बोर्ड में साल 2016 में आर्टस विषय में कक्षा 12 की छात्रा रूबी राय (Bihar Board Ruby Rai) ने टॉप किया था। टॉपर घोषित होने के बाद जब मीडिया ने इस छात्रा से बात की तो पता चला कि रूबी को अपने सब्जेक्ट्स के नाम तक नहीं पता थे। मीडिया के सामने रूबी ने पॉलीटिकल साइंस विषय के बारे में बताते हुए कहा था कि इस सब्जेक्ट में हमे खाना पकाना सिखाया जाता है। इस धांधली में रूबी के स्कूल प्रिंसिपल बच्चा राय का नाम सामने आया था।

साल 2017 का टॉपर BSEB Topper

2017 में गणेश कुमार नाम के छात्र ने आर्टस विषय में स्टेट टॉप किया था। गणेश ने संगीत में 100 में से 83 अंक प्राप्त किए थे लेकिन संगीत में सबसे ज्यादा नंबर लेने वाले इस छात्र को संगीत के बारे में कोई ज्ञान ही नहीं था। खुलासा होने के बाद गणेश कुमार का रिजल्ट रोका गया और दूसरी छात्रा नेहा कुमारी को टॉपर घोषित किया गया।

2018 का टॉपर Bihar Board 12th Topper

2018 में बिहार बोर्ड को साइंस स्ट्रीम में कल्पना कुमारी ने टॉप किया था लेकिन बाद में छानबीन करने पर पता चला कि इसकी अटेंडेंस ही 75 प्रतिशत से कम थीं लेकिन इसे परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था। मीडिया के हवाले से बाद में पता चला कि ये लड़की दिल्ली में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी और बाद में घोषित हुए नीट परीक्षा के परिणाम में इसने उस साल 99.99% अंक प्राप्त किए थे।

BSEB Bihar Board 12TH Result

लगातार टॉपर्स के मामले में हुई धांधली को देखते हुए बिहार सरकार ने अब रिजल्ट घोषणा से पहले सभी स्ट्रीम्स के टॉपर्स के फीजिकल इंटरव्यू को अनिवार्य कर दिया है, जिससे किसी तरह की धांधली को पहले ही उजागर किया जा सके और बोर्ड को बदनामी से बचाया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited