Bihar Board Result 2023: जब बिहार बोर्ड की टॉपर निकली थी फेल, जानें विवादों के चलते कब कब हुई BSEB की किरकिरी

Bihar Board 12th Result 2023 Controversies: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने वाली है। बिहार बोर्ड का परीक्षा में होने वाली धांधली और नकल को लेकर भी विवादों से पुराना नाता रहा है। जानें कब कब विवादों के चलते बीएसईबी की किरकिरी हुई।

Bihar Board 12th Result 2023 Controversies: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने वाली है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं आंसर-की 3 मार्च को जारी की गई और स्टू़डेंट्स को 6 मार्च तक आपत्ति दर्ज जराने का समय दिया गया था। बिहार बोर्ड का परीक्षा में होने वाली धांधली और नकल को लेकर भी विवादों से पुराना नाता रहा है। लगातार हुई धांधलियों से बचने के लिए अब बिहार बोर्ड (Bihar Board Patna) ने परिणाम घोषणा से पहले टॉपर को परखने का एक तरीका ढूंढ निकाला है जिसके तहत कॉपी चैक करने के बाद बोर्ड टॉपर छात्रों को फिजिकली वेरीफिकेशन के लिए बुलाता है, जिसमें छात्र का सब्जेक्ट के हिसाब से इंटरव्यू लिया जाता है। इसी के साथ कुछ आंसर लिखवाकर उसकी हैन्ड-राइटिंग चैक की जाती है। सभी चीजें ठीक होने पर ही छात्र को टॉपर घोषित किया जाता है। आज हम आपने इस लेख में बिहार के कुछ ऐसे ही टॉपर छात्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनकर आप भी चकित रह जाएंगे।

साल 2016 की टॉपर Bihar Board topper

बिहार बोर्ड में साल 2016 में आर्टस विषय में कक्षा 12 की छात्रा रूबी राय (Bihar Board Ruby Rai) ने टॉप किया था। टॉपर घोषित होने के बाद जब मीडिया ने इस छात्रा से बात की तो पता चला कि रूबी को अपने सब्जेक्ट्स के नाम तक नहीं पता थे। मीडिया के सामने रूबी ने पॉलीटिकल साइंस विषय के बारे में बताते हुए कहा था कि इस सब्जेक्ट में हमे खाना पकाना सिखाया जाता है। इस धांधली में रूबी के स्कूल प्रिंसिपल बच्चा राय का नाम सामने आया था।

साल 2017 का टॉपर BSEB Topper

2017 में गणेश कुमार नाम के छात्र ने आर्टस विषय में स्टेट टॉप किया था। गणेश ने संगीत में 100 में से 83 अंक प्राप्त किए थे लेकिन संगीत में सबसे ज्यादा नंबर लेने वाले इस छात्र को संगीत के बारे में कोई ज्ञान ही नहीं था। खुलासा होने के बाद गणेश कुमार का रिजल्ट रोका गया और दूसरी छात्रा नेहा कुमारी को टॉपर घोषित किया गया।

End Of Feed