​Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, बीते साल से इतने फीसदी ज्यादा रहा रिजल्ट

Bihar Board 12th Result 2024 Declared on biharboardonline.bihar.gov.in check Compare with Last year: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) घोषित कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है।

Bihar Board 12th Result 2024 Declared

Bihar Board 12th Result 2024 out on Official Website biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) घोषित कर दिया है। छात्र बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक किया गया। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 रिजल्ट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों के लिए एक साथ आया है। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है। इंटर वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु पूरे बिहार राज्य मे कुल1,522 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

Bihar Board 12th Result 2024: बेटियों ने मारी बाजी

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। बीते वर्ष यानी 2023 में तीनों संकायों में टॉपर बेटियां थीं। 2023 में साइंस टॉपर आयुषि नंदन, कॉमर्स टॉपर सौम्‍या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक और आर्ट्स टॉपर छात्रा मोहद्दिसा बनी थीं। इस बार की बात करें तो साइंस में सीवान के मृत्युंजर कुमार 481 (96.2), कला में छात्र तुषार कुमार, 482 (96.4) और आर्ट्स में छात्रा सुश्रि प्रिया कुमारी , 478 (95.6) ने टॉप किया है। पासिंग की बात करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से ज्यादा है। इस बार तीनों संकायों को मिलाकर छात्राओं का पास पर्सेंटेज 88.84 फीसदी है और छात्रों का 85.69 है।
Bihar Board 12th Science Toppers 2024 List
End Of Feed