Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, बीते साल से इतने फीसदी ज्यादा रहा रिजल्ट
Bihar Board 12th Result 2024 Declared on biharboardonline.bihar.gov.in check Compare with Last year: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) घोषित कर दिया है। इस साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है।
Bihar Board 12th Result 2024 Declared
Bihar Board 12th Result 2024: बेटियों ने मारी बाजी
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। बीते वर्ष यानी 2023 में तीनों संकायों में टॉपर बेटियां थीं। 2023 में साइंस टॉपर आयुषि नंदन, कॉमर्स टॉपर सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक और आर्ट्स टॉपर छात्रा मोहद्दिसा बनी थीं। इस बार की बात करें तो साइंस में सीवान के मृत्युंजर कुमार 481 (96.2), कला में छात्र तुषार कुमार, 482 (96.4) और आर्ट्स में छात्रा सुश्रि प्रिया कुमारी , 478 (95.6) ने टॉप किया है। पासिंग की बात करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से ज्यादा है। इस बार तीनों संकायों को मिलाकर छात्राओं का पास पर्सेंटेज 88.84 फीसदी है और छात्रों का 85.69 है।
Bihar Board 12th Result 2024: बीते साल के मुकाबले रिजल्ट
साल 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 13,04,586 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 10,91,948 को पास घोषित किया गया है। 2023 में कुल पास प्रतिशत 83.7% दर्ज किया गया था। इस बार तीनों संकायों में 12,81,684 में से 11,24,440 पास हुए जोकि 87.21 प्रतिशत है।
Bihar Board 12th Result 2024: पासिंग मार्क्स
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशित अंक हासिल करना जरूरी है। वहीं, इससे कम अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल और मई में होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited