Bihar Board 12th Arts Toppers 2024: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में तुषार कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Bihar Board 12th Result 2024, Bihar Board 12th Arts Topper List 2024: बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यहां बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Arts Topper 2024

Bihar Board 12th Arts Topper 2024

Bihar Board 12th Result 2024, Bihar Board 12th Arts Topper List 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज यानी 23 मार्च को जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री ने दोपहर 1:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट (Bihar Board 12th Topper List 2024) भी जारी की है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट 2024 चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Science Toppers 2024 List

Bihar Board 12th Commerce Toppers 2024 List

Bihar Board 12th Toppers 2024: तुषार कुमार ने मारी बाजी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 634,480 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 5,46,621 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इस हिसाब से 12वीं आर्ट्स का कुल पास प्रतिशत 86.15% दर्ज किया गया। टॉपर्स की बात करें तो बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में इस साल तुषार कुमार ने बाजी मारी है। उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 482 अंक हासिल किए हैं।

Bihar Board 12th Result 2024: कितना रहा पास प्रतिशत

इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 12,91,684 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 11,26,439 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर का कुल पास प्रतिशत 87.21% रहा। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी।

Bihar Board 12th Result 2024: कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मिलेगा मौका

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स एसएमएस पर भी नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए BIHAR12 स्पेस Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited