Bihar Board 12th Result 2025 Commerce Toppers List: बिहार बोर्ड 12th कॉमर्स की टॉपर बनीं रोशनी कुमारी, इस संकाय में लड़कियां आगे, देखें कौन से स्‍कूल आगे

Bihar Board 12th result 2025 BSEB Inter Result commerce toppers list: बिहार बोर्ड की परिक्षाओं के परिणाम का इंतजार लाखों बच्चे बेसब्री से कर रहे थे। कक्षा 12 के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। आज दोपहर 1बजकर 15 मिनट पर बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने टॉप किया है।

Bihar board result

Bihar board result

Bihar Board 12th Result 2025 Arts Toppers List, Pass Percentage: (बीएसईबी पटना बोर्ड इंटर आर्ट्स रिजल्ट पास परसेंटेज, टॉपर लिस्ट, मार्क शीट डाउनलोड) BSEB Inter Result Commerce, Pass Percentage, Download Marksheet Link Check Details in Hindi: बिहार विद्यालय परिक्षा बोर्ड (BSEB) दोपहर 1:15 बजे 12वीं (इंटरमीडिएट) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की इस घोषणा ने छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है, जो अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन रिजल्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया, इस अवसर पर श्री एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार भी उपस्थित थे। इन रिजल्ट्स को आप बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट interresult2025.com व interbiharboard.com पर जाकर देख सकते हैं। (Bihar Board Result 2025 Topper List) इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में जेएम कॉलेज हाजीपुर की छात्रा रोशनी कुमारी ने बाजी मारी है। जबकि दूसके स्थान पर अंतरा खुशी ने अपना कब्जा जमाया है। वहीं तीसरे स्थान पर श्रृष्टि कुमारी और निशांत राज रहे।

बिहार बोर्ड 12 कॉमर्स टॉपर : Bihar Board 12th Commerce Topper

बिहार बोर्ड 12वीं की परिक्षा में कॉमर्स की टॉपर रोशनी कुमारी जे.एम. कॉलेज हाजीपुर की छात्रा हैं। उन्होंने 475 अंक लाकर प्रदेश में कॉमर्स स्ट्रीम को टॉप किया है।

पास होने में कॉमर्स के छात्र सबसे आगे

बिहार बोर्ड परिक्षा 2025 रिजल्ट के परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 94.77% रहा है। 86.5% कुल पास प्रतिशत में 82.75% आर्ट्स में पास हुए। जबकि 94.77% कॉमर्स में बाजी मारी है। वहीं विज्ञान वर्ग से 89.66% कुल स्टूडेंट्स ने 12वीं की परिक्षा उत्तीर्ण की है।

विज्ञान वर्ग के छात्रों का बोलबाला

विज्ञान वर्ग में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कला वर्ग (Arts Stream) के टॉपर

कला संकाय में संयुक्त रूप से अंकिता कुमारी और साकिब साह ने पहला स्थान प्राप्त किया। इन दोनों को 473 अंक मिले। दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा ने 471 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हैं। इन्हें 470 अंक प्राप्त हुए।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 12वीं की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। जिसे आप बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट्स results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 कॉमर्स टॉपर लिस्ट यहां देखें

बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: interresult2025.com

बिहार बोर्ड आर्ट स्ट्रीम के टॉपर को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: interresult2025.com

  • Bihar Board 12th Result 2025 Date 25 मार्च, 2025
  • Bihar Board 12th Result 2025 Time दोपहर बाद 1:15 बजे
  • Bihar Board 12th Result 2025 Website 1 : interbiharboard.com
  • Bihar Board 12th Result 2025 Website 2 : interresult2025.com

Bihar Board 12th Result 2025 Link : interresult2025.com

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का 1 से 15 फरवरी तक आयोजन किया गया था। 12वीं परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इन सभी एग्जाम के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। जिसके परिक्षा परिणाम को आज यानी 25 मार्च दोपहर 1:15 बजे जारी किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited