Bihar Board 12th Result 2025: ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, वेबसाइट के अलावा ये हैं तरीके

BESB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) किसी भी समय कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र जो भी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं।

BSEB Bihar Board 12th Result 2025, bseb result, bihar board, sarkari result

BSEB Bihar Board 12th Result 2025

BESB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) किसी भी समय कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र जो भी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसईबी इंटरमीडिएट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं। बिहार बोर्ड में टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है। 12वीं कक्षा की कॉपियों की जांच पूरी होने के बाद अब बोर्ड टॉपर्स का सत्यापन कर रहा है। पिछले साल 2024 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी हुआ था, जिसमें कुल पास प्रतिशत 87.21% रहा था।

How to check Bihar Board 12th reuslt: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट करें।

स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए '12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें।

स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, जिसे आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Bihar Board 12th Result through SMS: एसएमएस से चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट

छात्र बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस की मदद से भी चेक कर सकते हैं। SMS से बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 SMS के जरिए भी कर सकते हैं चेक।
  • मैसेज बॉक्स ओपन करें और ‘BIHAR 12 रोल नंबर’ टाइप करें।
  • BIHAR 12 रोल नंबर 56263 पर भेजें।
  • रिजल्ट एक एसएमएस के रूप में प्राप्त होगा।

BSEB 12TH Result 2025: डिजीलॉकर से देखें बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट

छात्र बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डिजीलॉकर की मदद से भी चेक कर सकते हैं। डिजीलॉकर से बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • डिजीलॉकर के जरिए ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट।
  • digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप ओपन करें।
  • बिहार बोर्ड का चयन करें और कक्षा 12वीं का रिजल्ट चुनें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करके आगे बढ़ें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

BSEB Bihar Board 12th result 2025

बिहार बोर्ड देश का सबसे तेज रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन चुका है और पिछले 6 सालों से यह रिकॉर्ड बनाए हुए है। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स समेत सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है।

BSEB Bihar Board 12th result Toppers

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 481 अंक (96.20%), कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने 95.60% और आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 482 अंक (96.40%) हासिल कर टॉप किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited